जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए मांगे आवेदन


जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए मांगे आवेदन

जागरण संवाददाता, भिवानी : जवाहर नवोदय विद्यालय देवराला में शैक्षणिक सत्र 2016-17 के लिए कक्षा नौवीं में 10 रिक्त स्थानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन पंकज ने बताया कि कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की जन्म तिथि 01 मई, 2000 से 30 अप्रैल, 2004 के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र 2015-16 में भिवानी जिले के किसी राजकीय/मान्यता 

#141823; display: inline; font-family: helvetica, arial, sans-serif; font-size: 14px; line-height: 19.32px;">प्राप्त विद्यालय का पूरे वर्ष कक्षा 8वीं का नियमित छात्र रहा हो। उन्होंने बताया कि पूर्णरूप से भरें हुए आवेदन पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय देवराला में आगामी 29 फरवरी, 2016 तक जमा हो जाने चाहिए। उपायुक्त ने बताया कि कक्षा नौवीं में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा आगामी 24 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से एक बजे तक जवाहर नवोदय विद्यालय देवराला में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि रिक्त स्थानों को भरने के लिए नियमानुसार आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा। आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं देवराला स्कूल से नि:शुल्क प्राप्त किए जा सक ते है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age