पांच फीसद परिणाम देने वाले स्कूल प्रभारी निदेशालय तलब



पांच फीसद परिणाम देने वाले स्कूल प्रभारी निदेशालय तलब 

अरविन्द झा, पानीपत1बोर्ड प्रथम सेमेस्टर में खराब परीक्षा वाले स्कूल इंचार्जो को निदेशालय में तलब किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी इंचार्जो से रिजल्ट खराब होने का कारण जानेंगे। कारणों की पड़ताल कर संबंधित विषय के शिक्षकों को अपेक्षित सुधार के लिए सख्त निर्देश देंगे। दो माह बाद द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट सुधारने के लिए यह कदम उठाया गया है। हरियाणा बोर्ड के खराब परीक्षा परिणामों ने वरिष्ठ अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। दसवीं में महज 35.24 फीसद रिजल्ट आने के बाद सभी सुधार के प्रयास में जुटे हुए हैं। बीते 29 दिसंबर को शिक्षक संघों से बातचीत करने के बाद निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी दूसरे चरण में स्कूल इंचार्ज व डीईओ से रूबरू होने का शेड्यूल तैयार किया है। इसके मुताबिक जिन सरकारी स्कूलों के दसवीं व 12वीं कक्षा का परिणाम 0-5 फीसद के बीच है उस स्कूल के इंचार्ज को पंचकूला बुलाया गया है। 15 व 19 जनवरी को दो अलग अलग शिफ्टों में बैठक कर कारणों की पड़ताल करेंगे। एक शिफ्ट में एक मंडल से संबंधित जिलों के स्कूल इंचार्ज भाग लेंगे। जिसमें इंचार्ज का पद रिक्त है वहां के आहरण व वितरण अधिकारी निदेशालय में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।1निदेशालय का शेड्यूल 115 जनवरी को सुबह 11.30 बजे से अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर व पंचकूला जिले के स्कूल इंचार्ज बैठक में शामिल होंगे। दोपहर बाद 2.30 बजे से जींद, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद व सिरसा जिले की बारी होगी। 19 जनवरी को सुबह 11.30 बजे गुड़गांव रेवाड़ी, मेवात, फरीदाबाद, पलवल व नारनौल तथा दोपहर 2.30 बजे के बाद रोहतक, झज्जर, सोनीपत, करनाल व पानीपत जिले के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक बैठक में शिरकत करेंगे।1डीईओ को भेजा पत्र 1निदेशालय से सभी डीईओ को पत्र (16/9-2015 एसीडी (1)) जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि परीक्षा परिणाम में आवश्यक सुधार के लिए पांच फीसद से कम रिजल्ट वाले स्कूलों के इंचार्ज अनिवार्य रूप से निर्धारित तिथि व समय पर पंचकूला सेक्टर 5 स्थित शिक्षा सदन में उपस्थिति दर्ज कराएं। प्रत्येक जिले से डीईओ भी अनिवार्य रूप भाग लेंगे।



Click to see district wise 10th 12th result analysis

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age