5 फीसद से कम परिणाम वाले पंचकुला में हाजिर हो
हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम खराब आने के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया है। शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के ऐसे 150 स्कूलों का चयन किया है। जिनका परीक्षा परिणाम 5 प्रतिशत से कम रहा है।
इन स्कूल प्राचार्यो व मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी को पंचकूला में
तलब किया है। इन सभी प्राचार्यो की बैठक पंचकूला की अतिरक्त मुख्य सचिव केसनी आनंद अरोड़ा लेंगी।
प्रदेशभर में दसवीं का परिणाम सबसे ज्यादा खराब रहा है। इसमें से 100 स्कूल ऐसे जिनका परिणाम पांच प्रतिशत से भी कम रहा है। वहीं बारहवीं के करीब 50 स्कूल ऐसे जिनका परिणाम 5 प्रतिशत से कम है। परिणाम खराब आने पर शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। परिणाम खराब आने के कारणों को लेकर प्रदेशभर के 150 स्कूलों के मुखियाओं को पंचकूला तलब किया गया है।
इन जिलों की इस दिन होगी बैठक
पंचकूला में होने वाली स्कूल प्राचार्य व जिला शिक्षा अधिकारी की बैठक के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अलग - अलग दिन निर्धारित किये गये हैं। जिसमें गुडगांव, रेवाड़ी, मेवात, फरीदाबाद, पलवल, और नारनौल जिलों में 5 प्रतिशत से कम परिणाम आने वाले स्कूलों प्राचार्य की बैठक 14 जनवरी को सुबह 11 बजकर 30 पर होगी।
पंचकूला में होने वाली स्कूल प्राचार्य व जिला शिक्षा अधिकारी की बैठक के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अलग - अलग दिन निर्धारित किये गये हैं। जिसमें गुडगांव, रेवाड़ी, मेवात, फरीदाबाद, पलवल, और नारनौल जिलों में 5 प्रतिशत से कम परिणाम आने वाले स्कूलों प्राचार्य की बैठक 14 जनवरी को सुबह 11 बजकर 30 पर होगी।
वही रोहतक, झज्जर, सोनीपत, करनाल, पानीपत जिलों की बैठक 14 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर होगी। अंबाला, कैथल, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, व पंचकूला जिलों की बैठक 15 जनवरी को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी।
जींद, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद और सिरसा जिलों की बैठक 15 जनवरी को ही दोपहर 2 बजकर 30 मिनट होगी।
.
फतेहाबाद के इन स्कूलों के मुखिया होंगे तलब
1. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव बलियाला
2. राजकीय हाई विद्यालय, गुरूसर
3. राजकीय हाई विद्यालय, गांव हड़ौली
4. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव कमाना, रतिया
.
फतेहाबाद के इन स्कूलों के मुखिया होंगे तलब
1. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव बलियाला
2. राजकीय हाई विद्यालय, गुरूसर
3. राजकीय हाई विद्यालय, गांव हड़ौली
4. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव कमाना, रतिया
5. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव मोहम्मदपुर सोत्तर
6. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव नांगल
7. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोहाना
8. एसएमएल राजकीय हाई विद्यालय, ढाणी डूल्ट
9. राजकीय मॉडल सस्कृतिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव इंदाछोई
10. राजकीय हाई स्कूल, गांव ठुईयां
11. राजकीय हाई स्कूल, गांव दीवाना-
बारहवी के दो स्कूल
12. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव चंदडकलां
13. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव लाधूवास
7. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोहाना
8. एसएमएल राजकीय हाई विद्यालय, ढाणी डूल्ट
9. राजकीय मॉडल सस्कृतिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव इंदाछोई
10. राजकीय हाई स्कूल, गांव ठुईयां
11. राजकीय हाई स्कूल, गांव दीवाना-
बारहवी के दो स्कूल
12. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव चंदडकलां
13. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव लाधूवास
खराब परिणाम आने के बारे में अतिरिक्त मुख्य सचिव ने स्कूल मुखियाओं को 15 जनवरी को पंचकूला तलब किया। उनसे परिणाम खराब आने के कारणों के बारे में पूछा जाएगा। इस बैठक में वह खुद भी शामिल होंगे।
Click for more news 10th 12th result analysis
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment