परीक्षा परिणाम सुधारने के बार-बार निर्देश

परीक्षा परिणाम सुधारने में शिक्षकों की कमी बड़ी बाधा

जागरण संवाददाता, सोनीपत:जिला शिक्षा विभाग की ओर से जिन स्कूलों का बोर्ड का परीक्षा परिणाम खराब रहा है उनको उसे सुधारने के बार-बार निर्देश दिए जा रहे हैं। इससे पूर्व में भी जिला शिक्षा अधिकारी ने अतिरिक्त कक्षाएं लगा कर उन बच्चों पर ज्यादा ध्यान देन के लिए कहा था जिन के बहुत कम नंबर आए हैं। इसके लिए पिछले दिनों सभी स्कूलों में रिमेडियल कक्षाएं भी शुरु करवाई गई है। सभी पीरियडों का समय कम कर अतिरिक्त पीरियड भी लगाए जारहे हैं। दसवीं व बारहवीं के बच्चों ने प्रार्थना सभा में भी जाना बंद कर दिया है। इस दौरान वह अपनी कक्षाओं में पढ़ाई करते हैं।जिले के कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी सुधार के प्रयासों के आगे आड़े आ रही है।
गणित, विज्ञान, अंग्रेजी आदि विषयों के शिक्षक भी नहीं हैं। ऐसे में अतिरिक्त कक्षाएं लगा कर सुधार दावे भी निरर्थक नजर आ रहे हैँ। अब शिक्षा विभाग की ओर से गणतंत्र दिवस के बाद ऐसे स्कूलों में स्टाफ पूरा करने की कवायद शुरू की जाएगी। इसके लिए जिन स्कूलों में शिक्षक नहीं है उनकी सूची तैयार की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी परमेश्वरी हुड्डा का कहना है इस बार परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोंड़ेगे। इसके लिए सभी पर सख्ती बरती जा रही है।

Also see; 10th 12th result analysis Haryana
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.