बैंकों में कल रहेगी देशव्यापी हड़ताल

बैंकों में कल रहेगी देशव्यापी हड़ताल
 हिसार : भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंकों की श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संगठन के
आह्वान पर आठ जनवरी को देशव्यापी बैंक हड़ताल रहेगी। श्रम विरोधी नीतियों में मुख्य रूप से भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन द्वारा अड़ियल रवैया अपनाते हुए अपने सभी सहयोगी बैंक एसबीबीज, एचबीएच, एसबीएम, एसबीपी व एसबीटी आदि में कैरियर प्रोग्रेशन स्कीम लागू करना, सफाई कर्मी के पद को समाप्त करना, आउट सोर्सिग आदि शामिल है। एसबीओपी इप्लाइज यूनियन हरियाणा के उप महासचिव व हरियाणा बैंक इप्लाइज फेडरेशन हिसार इकाई के प्रेस प्रवक्ता कामरेड जगदीश नागपाल ने बताया कि सहयोगी बैंकों के कर्मियों द्वारा करियर प्रोग्रेशन स्कीम को पूर्णतया नकारने के बावजूद एसबीआई मैनेजमेंट द्वारा इसे जबरन लागू करने के बाद मजबूरन आदोलन का रास्ता अपना पड़ा है। इसी कड़ी में आठ जनवरी को देशव्यापी हड़ताल करते हुए विरोध जताया जाएगा। कामरेड नागपाल ने बताया कि हड़ताल के दिन जिले भर के सैकड़ों बैंक कर्मी एक निश्चित स्थान पर एकत्र होकर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर विरोध जताएंगे।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.