TEACHERS promotion guest teachers in fear

1800 शिक्षकों की पदोन्नति से अतिथि शिक्षक परेशान


दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूल के करीब 1800 शिक्षकों की पदोन्नति कर उन्हें पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (पीजीटी) बना दिया है। ऐसे में पहले से इन जगहों पर काम कर रहे अतिथि शिक्षक परेशान हैं।
बताया जा रहा है कि पदोन्नति पाने वाले शिक्षक जब पढ़ाएंगे तो अतिथि शिक्षकों का सेवामुक्त कर दिया जाएगा।
अतिथि शिक्षकों के अनुसार, उनसे आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि दिल्ली में उनकी सरकार बनी तो सभी अतिथि शिक्षकों को स्थायी कर दिया जाएगा। गेस्ट टीचर प्रतिनिधि डॉ. रचना ने कहा केजरीवाल की 49 दिन की सरकार के दौरान अतिथि शिक्षकों ने दिल्ली सचिवालय के सामने 16 दिनों तक आंदोलन भी किया था।
इसके बाद सरकार ने इस मामले में जल्द समाधान का भरोसा भी दिया था। इसमें कहा गया कि शिक्षकों को जल्द ही स्थायी किया जाएगा। लेकिन अब लगता है कि उनकी नौकरी ही खतरे में है। डॉ. रचना ने कहा कि यदि सरकार ने अतिथि शिक्षकों के साथ अन्याय किया तो फिर वे एक बार फिर से सड़क पर उतर आंदोलन करेंगेwww.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.