Use of phone in class room is not allowed

शिक्षक ने क्लासरूम में व्हट्सएप चलाया या फ़ोन सुना तो कटेगा वेतन

यमुनानगर : गिरते रिजल्ट को बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता। अब क्लास रूम में पढ़ाते समय यदि शिक्षकों के मोबाइल की घंटी बजी व्हट्सएप चलाया तो उनके खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा। उनका एक दिन का वेतन तक काटा जा सकता है। इस संबंध में डीईईओ आनंद चौधरी का कहना है कि क्लास रूम में पढ़ाई के दौरान शिक्षकों द्वारा मोबाइल यूज को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि सरकारी स्कूलों में यह देखने में रहा है कि पढ़ाई के दौरान क्लास रूम में मोबाइल बजते रहते हैं। कई दफा शिक्षक क्लास रूम मोबाइल पर पढ़ाई बीच में रोककर बात भी कर लेते हैं। इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती है। विभाग की यह भी प्लानिंग है कि अब शिक्षकों को स्कूल में ई-अटेंडेंस दर्ज कराने के बाद क्लास रूम में मोबाइल स्विच ऑफ करना होगा या फिर साइलेंट मोड में रखना होगा। अटेंडेंस के बाद प्राचार्य कक्ष में फोन रखना होगा। चौधरी ने बताया कि यदि कोई शिक्षक क्लास में मोबाइल रखता है तो प्राचार्य की जवाबदेही होगी।
Click DEO phone no. of all Haryana

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.