कंप्यूटर शिक्षकों ने जताया विज का आभार

कंप्यूटर शिक्षकों ने जताया विज का आभार

अंबाला : लंबे समय से मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे कंप्यूटर टीचरों ने मांगे पूरी कराने के लिए स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज के आवास पर पहुंचकर उनका आभार व्यक्त किया। ढोल-नगाड़ों और अनिल विज ¨जदाबाद के नारों के बीच इन टीचरों ने संघर्ष के दौरान उनका साथ देने के लिए विज का धन्यवाद किया। स्वास्थ्य मंत्री के प्रयासों से सरकार की ओर से इन कंप्यूटर टीचरों को 31 मार्च 2016 तक पुन:
नौकरी पर रख लिया गया है और उनकी पिछले कार्यकाल की समस्या का समाधान भी किया गया है। विज ने टीचरों को कहा कि वह अपनी जायज मांगों के लिए एकजुटता से संघर्ष करने वाली हर जत्थेबंदी के साथ है। उन्होंने कहा कि संघर्ष और एकजुटता से ही अधिकार प्राप्त होते हैं और वह कानूनी तरीके से अपने हकों की लड़ाई लड़ने वाले हर संगठन के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर आउट सोर्सिंग से दिये जाने वाले रोजगार की प्रक्रिया से युवाओं के शोषण को रोकने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में भी इस बात का उल्लेख किया है कि युवाओं को विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग एजेंसियों की बजाए सरकार की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से दिया जाये ताकि उनके अधिकारों का शोषण न हो। इस दौरान रामबाबू यादव, प्रदेश बाल संरक्षण समिति के सदस्य परमजीत बडौला, अकाली दल के जिला अध्यक्ष हरकेश ¨सह मोहड़ी, मिल्क प्लांट के नवनिर्वाचित चेयरमैन जयपाल ¨सह सहित अन्य भी मौजूद रहे।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

सभी कंप्यूटर लैब होंगी दुरुस्त, दस दिन में मांगी रिपोर्ट
शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने सभी सरकारी स्कूलों की कंप्यूटर लैब को हर हाल में दुरूस्त रखने के आदेश दिए हैैं। शर्मा ने कहा कि जिन सरकारी उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में इनफॉरमेशन एंड कंप्यूटर टैक्नोलोजी लैब में उपकरण खराब हैं, उन स्कूलों के मुखिया 10 दिन के अंदर अपने-अपने स्कूल की लैब की विस्तृत रिपोर्ट दें।
काम में तेजी लाने व स्कूल मुखियाओं की सुविधा के लिए एक ऑनलाइन-फॉर्म बनाया गया है, जिसका लिंक सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को ई-मेल के माध्यम से भेजा जा चुका है। इस फॉर्म में स्कूल मुखियाओं को अपनी लैब का विवरण भेजना होगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age