अधिकारियों (ड्राइंग एंड डिसबर्सिंग ऑफिसर) को अकाऊंटस की आधुनिक तकनीक सिखाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा-रामबिलास शर्मा
चंडीगढ़:हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि सरकारी कालेज एवं विश्वविद्यालयों के वित्त संबंधी निकासी एवं संवतिरण का कार्य करने वाले अधिकारियों (ड्राइंग एंड डिसबर्सिंग ऑफिसर) को अकाऊंटस की आधुनिक तकनीक सिखाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि उनके खातों के साथ असामाजिक तत्व कोई धोखाधड़ी एवं गबन न कर सकें।
उन्होंने बताया कि समय के साथ-साथ लेखा विभाग एवं अन्य वाणिज्यिक कार्यों में नई-नई तकनीकों का समावेश करना जरूरी है,इससे जहां लेखा अधिकारियों के कार्य में तेजी एवं पारदर्शिता आएगी वहीं गड़बड़ी की आशंका भी कम हो जाएगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की डिजीटल इंडिया की सोच के अनुरूप राज्य सरकार लोगों की सुविधाओं के मद्देजनर सूचना प्रौद्योगिकी को महत्व दे रही है। पिछले कुछ समय में लेखा विभाग के कार्यों में भी नूतन तकनीक चलन में आई हैं। इन नई तकनीकों से वाकिफ करवाने के लिए प्रदेश के सभी सरकारी कालेजों के प्रिसिंपलों,एन.सी.सी यूनिटों के कमाङ्क्षडग ऑफिसरों,कुरूक्षेत्र विश्वद्यिालय कुरूक्षेत्र, महर्षि दयानंद विश्वद्यिालय रोहतक,चौ. देवीलाल विश्वद्यिालय सिरसा
भगत फूलसिंह महिला विश्वद्यिालय खानपुर कलां,इंदिरा गांधी विश्वद्यिालय मीरपुर,चौ. रणबीर सिंह विश्वद्यिालय जींद,चौ. बंसीलाल विश्वद्यिालय भिवानी के रजिस्ट्रारों के अलावा राज्य के उपमंडल एवं जिला पुस्तकालयों तथा सैंट्रल स्टेट लाइब्रेरी अंबाला कैंट के लाइब्रेरियनों को आदेश जारी किए गए हैं कि वे अपने-अपने डी.डी.ओज को अकांऊटस टे्रनिंग इंस्टीच्यूट हरियाणा में प्रशिक्षण दिलवाएं।श्री शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण अवधि 8 फरवरी से 19 फरवरी तक दो सप्ताह की होगी। उन्होंने बताया कि इसमें दो या तीन ऐसे अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए उक्त संस्थाओं को भेजना है जो कि अकाऊंटस का कार्य करते हों। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि शिक्षा विभाग की हर शाखा को आधुनिक तकनीक से जोड़ा जाए ताकि कार्य में ईमानदारी के साथ पारर्शिता भी आए।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment