स्वच्छ शहरों की सूची जारी




स्वच्छ शहरों की सूची में मैसूर टॉप पर, धनबाद सबसे गंदा शहरनयी दिल्ली : शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने देश में स्वच्छ शहरों की सूची जारी की. इस सूची में मैसूर पहले स्थान पर, जबकि धनबाद को सबसे गंदे शहर की श्रेणी में रखा गया है. चंडीगढ़ को दूसरा सबसे स्वच्छ शहर की रैकिंग दी गयी है. तिरुचिरापल्ली तीसरे स्थान व नयी दिल्ली एनसीआर नगर निगम को चौथा स्थान मिला. पांचवे नंबर पर विशाखापट्टनम, छठे स्थान पर सूरत, सातवें नंबर पर राजकोट व आठवें स्थान पर सिक्किम की राजधानी गंगटोक व नवां स्थान पिंपरी-छिंदवाड़ा को मिला.10 वां स्थान ग्रेटर मुंबई को मिला.
वैंकेया नायडू द्वारा जारी सूची में दक्षिण भारत के शहर फिर आगे रहे है. अंतिम स्थान पर बनारस रहा.गौरतलब है प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत  देश के सभी बड़े शहरों की स्वच्छता की रैंकिग होती है. इस सूची में पिछले साल भी मैसूर पहले स्थान पर था.
 
आज जारी सूची में 73 शहरों की रैंकिग की गयी. सबसे गंदे शहरों में झारखंड के धनबाद का  नाम टॉप पर है. जिन 10 शहरों का नाम सबसे गंदे शहरों में आया वो है - धनबाद,  आसनसोल, ईटानगर, पटना, मेरठ, रायपुर, गाजियाबाद, जमशेदपुर, वाराणसी, कल्याण डोंबिवली  है,
 
जानें स्वच्छ शहरों की रैंकिग में कहा खड़ा है आपका शहर 
 
1. मैसूर  2. चंडीगढ़ 3.तिरूचिरापल्ली  4. एनएमडीसी दिल्ली 5. विशाखापटनम  6.सूरत 7.राजकोट  8.गंगटोक  9. पिंपरी-छिंदवाड़ा 10. ग्रेटर मुंबई  11.पुणे 12. नवीं मुंबई 13. बड़ोदरा 14. अहमदाबाद 15. इम्फाल  16. पण्जी 17.थाणे 18.कोम्बयटूर 19. हैदराबाद  20. नागपुर  21. भोपाल 22. इलाहाबाद  23.विजयवाड़ा  24.भुवनेश्वर   25. इंदौर  26.मदुरई  27. शिमला 28. लखनऊ  29.जयपुर  30.ग्वालियर  31.नासिक  32. वारंगल  33. अगरतल्ला  34.लुधियाना 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age