बोर्ड परीक्षा में दोनों सेमेस्टर का संयुक्त परिणाम बने, छात्रों को रहेगी राहत

बोर्ड परीक्षा में दोनों सेमेस्टर का संयुक्त परिणाम बने, छात्रों को रहेगी राहत

जागरण संवाददाता, सिरसा :शिक्षाविद करतार ¨सह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सेमेस्टर के दोनों चरणों का संयुक्त परिणाम घोषित करने की मांग रखी है। इसके पीछे तर्क है कि अगले वर्ष से सेमेस्टर सिस्टम खत्म हो रहा है और अलग-अलग रिजल्ट घोषित होने के बजाय इस बार भी दोनों चरणों के अंकों को जोड़कर परिणाम घोषित किया ताकि किसी एक सेमेस्टर में फेल होने या दूसरे सेमेस्टर में अच्छे अंक हासिल करने पर उसे पास माना जा सके। करतार ¨सह का कहना है कि इस बार विद्यार्थियों की खराब पढ़ाई के लिए व्यवस्था जिम्मेवार रही है। इसके लिए विद्यार्थी या शिक्षा को दोषारोपण नहीं दिया जा सकता है क्योंकि चुनाव की वजह से अध्यापक वर्ग को स्कूल से चुनाव की ओर लगा दिया गया जिसका नुकसान छात्रों को हुआ है। यह समय किसी पर दोष केंद्रित करने की बजाय छात्रों के कल्याण के लिए बोर्ड जरूरी कदम उठाये जिसके तहत दोनों सेमेस्टरों का परिणाम संयुक्त रूप से घोषित हो।
उनकी दूसरी मांग परीक्षाएं देरी से कराए जाने की है। उन्होंने राज्य सरकार को सुझाव दिया है कि 25 मार्च के आसपास परीक्ष्राएं करवाई जाएं ताकि अधूरे रहे सिलेबस को पूरा करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस दौरान परीक्षाएं करवाये जाने से किसी भी सरकारी व्यवस्था में व्यवधान नहीं आ रहा और न ही अगले शैक्षणिक सत्र में जाने के लिए समय कम रहता है। उन्होंने कहा कि दोनों मांगे छात्र हित में रखी गई हैं। पहले सितंबर माह में पंचायत चुनाव घोषित हुए तब अध्यापकों को पंचायती चुनावी व्यवस्था का हिस्सा बना दिया गया। फिर ये चुनाव जनवरी में हुए और पूरी जनवरी चुनाव में ही निकल गई। इसके अलावा भी कई दूसरे सरकारी कार्यक्रम आए जिनसे पढ़ाई बाधित हुई है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी वे इस संबंध में सुझाव सरकार को देते रहे हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जनहित याचिका दायर करने वाले शिक्षाविद करतार ¨सह के कई सुझाव सरकार पहले भी मान चुकी है।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.