बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर सीबीएसई स्कूलों ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों को घर पर रहकर ही तैयारी करने की छूट


जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर सीबीएसई स्कूलों ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों को घर पर रहकर ही तैयारी करने की छूट दी है। स्कूल की तरफ से विद्यार्थियों को शिक्षकों के नंबर उपलब्ध करा दिए गए हैं। अगर तैयारी के दौरान किसी तरह की परेशानी आती है तो विद्यार्थी शिक्षक से फोन पर भी मार्गदर्शन ले सकता है।
सीबीएसई स्कूलों में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होगी। सीबीएसई की वेबसाइट पर भी विद्यार्थियों की तैयारियों के लिए मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए है। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यार्थी किसी तरह की मानसिक परेशानी में आए। इसके लिए विद्यार्थियों की टेलीकाउंस¨लग भी की जा रही है। टेलीकाउंस¨लग को लेकर सीबीएसई ने टोल फ्री नंबर जारी किया है।
शिक्षकों से फोन पर ले सकेंगे मार्गदर्शन
सीबीएसई स्कूलों ने विद्यार्थियों को कक्षाओं से फ्री करते हुए उन्हें घर पर परीक्षा की तैयारी करने को कहा है। इसके अलावा प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षकों के नंबर उपलब्ध करा दिए गए है, जिससे विद्यार्थी किसी परेशानी के चलते फोन पर शिक्षकों से मार्गदर्शन ले सकें।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.