सर्कुलर से अतिथि शिक्षकों में रोष


सर्कुलर से अतिथि शिक्षकों में रोष 

Wed, 03 Feb 2016 जासं, नई दिल्ली : नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) में करीब 450 अतिथि शिक्षकों (गेस्ट टीचर) के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। एनडीएमसी ने सोमवार को इन पदों के लिए वेबसाइट पर सर्कुलर जारी कर दिया। सर्कुलर के विरोध में बुधवार को सभी अतिथि शिक्षकों ने मुख्यालय पालिका केंद्र पर रोष प्रकट किया और सचिव से मुलाकात की। शिक्षकों का कहना है कि अब उन्हें एक बार फिर से नए सिरे से परीक्षा देनी होगी, जबकि उन्होंने तीन साल तक छात्रों को पढ़ाया है।
PRT TGT PGT Guest Teacher job Feb 2016
शिक्षक सुमित का कहना है कि इस तरह बिना शिक्षकों को बताए रिक्तियां निकालने से उनके भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। सचिव चंचल यादव भी मौजूदा शिक्षकों को सिर्फ उम्र में रियायत देने की बात कह कर इसे सही ठहरा रही हैं। शिक्षकों को अब एक बार फिर परीक्षा देनी होगी। जो शिक्षक पहले परीक्षा देकर चयनित हुए, उन्हें बिना किसी नोटिस के कैसे निकाला जा सकता है? इस मुद्दे पर वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे। अधिकारियों का कहना है कि ऐसा नियमों के तहत किया जा रहा है। मौजूदा शिक्षकों को उम्र में भी छूट दी जाएगी, लेकिन परीक्षा तो होगी।

Delhi guest teacher recruitment 2016

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.