22 एसडीएम समेत , 68 एचसीएस बदले
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 68 एचसीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार नगर निगम बल्लभढ़ की संयुक्त आयुक्त सुनीता वर्मा को प्रशासक, हुडा और अतिरिक्त निदेशक, शहरी सम्पदा, रोहतक, सकेण्डरी शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अरविंद शर्मा को सचिव, हैफेड, पंचकूला एवं जांच अधिकारी, पंचकूला, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, एनआईटी, फरीदाबाद नरहरि सिंह बांगड़ को नगराधीश, गुडग़ांव, करनाल के एसडीएम एवं अतिरिक्त कलैक्टर राजीव मेहता को अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीआरडीए, पानीपत, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, गुडग़ांव प्रदीप कुमार-1 को अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीआरडीए, सिरसा, टोहाना के एसडीएम एवं अतिरिक्त कलेक्टर जयकिशन अभीर को अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीआरडीए, फतेहाबाद, सचिव, आरटीए, पानीपत एवं जींद धर्मबीर सिंह को आयुक्त, नगरनिगम, यमुनानगर, एसडीएम एवं अतिरिक्त कलेक्टर कलायत रामकुमार सिंह को सचिव, आरटीए, महेन्द्रगढ़, संयुक्त नियंत्रक, सिविल डिफैंस, अम्बाला और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शिवालिक विकास एजेंसी, अम्बाला प्रतिमा चौधरी को नगराधीश, अम्बाला और संयुक्त नियंत्रक, सिविल डिफैंस, अम्बाला और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शिवालिक विकास एजेंसी, अम्बाला का अतिरिक्त कार्यभार, रेवाड़ी के रोडवेज महाप्रबन्धक संदीप सिंह को एसडीएम कनीना, पानीपत के एडीसी सुजान सिंह को सचिव, आरटीए रेवाड़ी, संपदा अधिकारी हुडा पंचकूला एवं अतिरिक्त निदेशक, निगरानी, सोशल ऑडिट, मनरेगा, ग्रामीण विकास कमलेश भादू को उप-सचिव, स्वास्थ्य विभाग और संयुक्त निदेशक,
प्रशासन, खाद्य एवं औषध प्रशासन तथा सचिव, हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग, एसडीएम एवं अतिरिक्त कलेक्टर गुडग़ांव-1 वत्सल वशिष्ठ को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड, गुडग़ांव का अतिरिक्त कार्यभार, हांसी के एसडीएम मुकेश कुमार को एसडीएम नूंह, अतिरिक्त निदेशक, प्रशासन, उच्च शिक्षा तथा संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा विभाग देवेन्द्र कौशिक को सचिव, आरटीए, यमुनानगर, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, पानीपत अश्विनी मेंगी को नगराधीश, पानीपत का अतिरिक्त कार्यभार, फिरोजपुर झिरका के एसडीएम अमरदीप सिंह को नगराधीयर पलवल, एसडीएम थानेसर सतबीर कुंडू को सचिव आरटीए कुरूक्षेत्र का अतिरिक्त कार्यभार, एसडीएम पानीपत सुभाष श्योराण को संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, बल्लभगढ़, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त, हरियाणा सुशील कुमार-1 को सचिव, आरटीए, सोनीपत, एसडीएम बहादुरगढ़ अमरदीप जैन को रोडवेज महाप्रबंधक गुडग़ांव व रोडवेज महाप्रबंधक फरीदाबाद का अतिरिक्त कार्यभार, सचिव, आरटीए, सोनीपत तथा एसडीएम खरखौदा राजीव अहलावत को एसडीए खरखौदा तथा नगराधीश सोनीपत, एसडीएम कनीना बिक्रम सिंह मलिक को सचिव, आरटीए, झज्जर, सिरसा के रोडवेज महाप्रबंधक सुरेश कुमार कस्वां को एसडीएम नारनौल, सचिव, आरटीए, भिवानी और हिसार बीर सिंह को एसडीएम कलायत एवं कैथल आरटीए का अतिरिक्त कार्यभार, हिसार के एसडीएम अशोक कुमार बंसल को सम्पदा अधिकारी, हुडा, हिसार का अतिरिक्त कार्यभार, गुडग़ांव की नगराधीश आशिमा सांगवान को संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, एनआईटी, फरीदाबाद, सचिव, आरटीए, करनाल और कुरुक्षेत्र योगेश कुमार को उपमण्डल अधिकारी, नागरिक, करनाल, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त, सड़क सुरक्षा, हरियाणा, वंदना दिसोदिया को अतिरिक्त निदेशक, प्रशासन, सकेण्डरी शिक्षा और संयुक्त सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, फरीदाबाद के आरटीएम सचिव जयदीप कुमार को एसडीएम फिरोजपुर-झिरका, फतेहाबाद के एसडीएम संत लाल पचार को सचिव, आरटीए, फतेहाबाद का अतिरिक्त कार्यभार, नूंह के एसडीएम एवं सचिव आरटीएम देवी लाल सिहाग को एसडीएम तोशाम, मेवात के नगराधीश सुरेश कुमार चहल को सचिव, आरटीए, मेवात का अतिरिक्त कार्यभार, पृथवी सिंहउप-सचिव, लोक निर्माण, सड़क एवं भवन विभाग तथा वास्तुकला विभाग को एसडीएम बरवाला, कैथल के नगराधीश नवीन कुमार आहुजा को एसडीएम गुहला का अतिरिक्त कार्यभार, महावीर सिंह अतिरिक्त निदेशक, प्रशासन तथा अतिरिक्त सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग को अतिरिक्त निदेशक, प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा सचिव, हरियाणा कृषि उद्योग निगम का अतिरिक्त कार्यभार, जगदीश शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड, गुडग़ांव को सचिव, आरटीए, रोहतक, अमित कुमार सचिव, आरटीए, अम्बाला और कैथल को नगराधीश, रेवाड़ी, प्रदीप कुमार-2 सचिव, आरटीए, झज्जर और रोहतक को उपमण्डल अधिकारी, नागरिक, बहादुरगढ़ , अनु नगराधीश, पलवल को संयुक्त आयुक्त, नगरनिगम, गुडग़ांव, विवेक चौधरी नगराधीश, पानीपत को एसडीएम पानीपत, अश्विनी मलिक एसडीएम इन्द्री को सम्पदा अधिकारी, हुडा, करनाल का अतिरिक्त कार्यभार, नरेन्द्रपाल मलिक सचिव, आरटीए, सिरसा और फतेहाबाद को एसडीएम पिहोवा सतीश कुमार, नगराधीश, करनाल को एसडीएम टोहाना, अमरजीत सिंह संयुक्त निदेशक, प्रशासन एवं उपसचिव, मैडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग को सचिव, हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग और राज्य सूचना आयोग संयुक्त निदेशक, प्रशासन एवं उपसचिव, मैडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग को सचिव, राज्य सूचना आयोग, हरियाणा व सचिव, आरटीए, पंचकूला का अतिरिक्त कार्यभार, त्रिलोक चन्द महाप्रबन्धक, हरियाणा रोडवेज, गुडग़ांव को सचिव, आरटीए, पानीपत, विवेक कालिया एसडीएम नारनौल को संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, गुडग़ांव, अजय चौपड़ा सचिव, आरटीए, रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़ तथा नगराधीश, नारनौल को एसडीएम बावल, सुधांशु गौतम नगराधीश, सोनीपत को नगराधीश, करनाल, शिल्पी पत्तर संयुक्त निदेशक, प्रशासन, पर्यटन तथा महाप्रबन्धक, हरियाणा पर्यटन विकास निगम लिमिटेड को संयुक्त निदेशक, प्रशासन, सूचना, जनसम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग का अतिरिक्त कार्यभार, भारत भूषण गोगिया नगराधीश, रेवाड़ी को सचिव, आरटीए, फरीदाबाद, मीनाक्षी दहिया संयुक्त निदेशक, प्रशासन, कृषि विभाग को सचिव, हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग का अतिरिक्त कार्यभार, राधिका सिंह नगराधीश, पंचकूला को उपमण्डल अधिकारी, नागरिक, पंचकूला, ममता एसडीएम पंचकूला को नगराधीश, पंचकूला, कुशल कटारिया सचिव, आरटीए, पंचकूला एवं यमुनानगर को एसडीएम बिलासपुर, गिरीश कुमार एसडीएम बिलासपुर को संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, अम्बाला, भिवानी के नगराधीश जगदीप सिंह को एसडीएम हांसी व सचिव, आरटीए, हिसार का अतिरिक्त कार्यभार, तोशाम के एसडीएम प्रदीप अहलावत को नगराधीश, नारनौल, महेश कुमार संयुक्त आयुक्त, नगरनिगम, गुडग़ांव को नगराधीश, भिवानी व सचिव, आरटीए, भिवानी का अतिरिक्त कार्यभार, अमित कुमार पांचाल नगराधीश, अम्बाला को सचिव, आरटीए, अम्बाला, बरवाला के एसडीएम प्रशांत को सचिव, आरटीए, सिरसा, हिसार के रोडवेज महाप्रबंधक एवं संपदा अधिकारी हुडा हिसार मनीश कुमार लोहान को सम्पदा अधिकारी, हुडा, पंचकूला, चंडीगढ़ के रोडवेज महाप्रबंधक प्रधुमन सिंह को सचिव, आरटीए, करनाल, पिहोवा की एसडीएम डा. किरण सिंह को नगराधीश, जींद और सम्पदा अधिकारी, हुडा, जींद, सतीश कुमार सिंगला उपसचिव, स्वास्थ्य विभाग और संयुक्त निदेशक, प्रशासन, खाद्य एवं औषध प्रशासन, हरियाणा को रोडवेज महाप्रबंधक चण्डीगढ़, बावल के एसडीएम जितेन्द्र कुमार-2 को रोडवेज जीएम रेवाड़ी, नरवाना के एसडीएम सुमित कुमार को सचिव, आरटीए, जींद का अतिरिक्त कार्यभार, आशुतोष राजन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, हरियाणा डेरी विकास निगम प्रसंघ लिमिटेड को सचिव, हरियाणा कृषि उद्योग निगम, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, हरियाणा डेरी विकास निगम प्रसंघ लिमिटेड तथा कालवा के एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।www.facebook.com/teacherharyana
www.teacherharyana.blogspot.in
(Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment