बोर्ड परीक्षा में प्रतिनिधियों को मिलेगा 50 रुपये मानदेय
प्रश्न पत्र का पैकेट खोलने के दौरान प्रत्येक सेंटर पर एक प्रतिनिधि रहेगा उपस्थितजागरण संवाददाता, पानीपत : बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्र के लिफाफे खुलवाने के लिए नियुक्त प्रतिनिधियों को 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा। बोर्ड कार्यालय ने सभी डीईओ से प्रतिनिधियों की सूची मांगी है। प्रश्न पत्र की गोपनीयता लीक न हो इसके लिए यह कदम उठाया गया।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा की परीक्षाएं मार्च 2016 में आयोजित की जाएगी। सितंबर 2015 में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र लीक कर जाने के बाद बोर्ड ने यह नियम बनाया कि प्रत्येक सेंटर पर प्रश्न पत्र की ओपनिंग के दौरान एक प्रतिनिधि अवश्य मौजूद रहेगा। प्रतिनिधि की अनुशंसा संबंधित जिले के डीईओ करेंगे। स्टाफ की कमी को देखते हुए अधिकतर जिलों में स्कूल इंचार्ज को बतौर प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया गया। बोर्ड कार्यालय को प्रतिनिधियों की सूची उपलब्ध करा दी। दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए इन प्रतिनिधियों की सूची मांगी गई है। डीईओ को बीते वर्ष की संशोधित सूची भेजने के निर्देश दिए गए। बोर्ड के सहायक सचिव कार्यालय से जारी पत्र के मुताबिक प्रश्न पत्र लिफाफों की ओपनिंग के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक प्रतिनिधि नियुक्त किया जाना है। 24 सितंबर 2015 की सूची को संशोधित कर ई मेल के माध्यम से भिजवाएं। नियुक्त प्रतिनिध का नाम, पद, मोबाइल नंबर व केंद्र का नाम 25 फरवरी तक अनिवार्य रूप से भिजवा दें। ऐसा न करने पर विभागीय कार्रवाई के हकदार होंगे।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment