53 ट्रेनें रद, टिकट वापसी के लिए मारामारी

53 ट्रेनें रद, टिकट वापसी के लिए मारामारी

अंबाला : जाट आरक्षण आंदोलन के कारण शुक्रवार को अंबाला-दिल्ली के बीच चलने वाली 53 ट्रेनों को रद कर दिया गया है, जबकि बहुत सी ट्रेनों का रूट डाइवर्ट कर दिया गया है। ट्रेनों के पहिये थमने और रूट डाइवर्ट होने से हजारों की तादाद में मुसाफिरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। साथ ही शुक्रवार को अमृतसर से बिहार में कटिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन को छावनी स्टेशन पर लाकर उसका सफर खत्म कर दिया गया। उसके बाद उस ट्रेन में सवार मुसाफिरों को बिहार की ओर जाने के लिए परेशानी झेलनी पड़ी। रेलवे की ओर से इन हजारों मुसाफिरों के लिए किसी प्रकार की सुविधा देने का इंतजाम नहीं किया गया, जिससे ये मुसाफिर स्टेशन पर ही इधर-उधर भटकते रहे।

पूरे प्रदेश में चार दिनों से आरक्षण पाने के लिए जाट सड़कों और रेल पटरियों पर धरना दे रहे हैं। उसके चलते रोहतक, पानीपत, हिसार, सिरसा, उकलाना और नरवाना जाने वाले सभी सरकारी वाहनों और ट्रेनों के पहियों पर अब सरकार ने रोक लगाने के लिए आदेश दे रखे हैं। क्योंकि उपद्रवियों ने कुछ जगह पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है, जिससे सरकार ने सरकारी वाहनों के चलने पर अभी फिलहाल इन जिलों के लिए रोक लगा दी है। इसका खासा अब आमजन पर भी देखने को मिल रहा है, क्योंकि वाहनों की आवाजाही बंद हो जाने से लोगों को कई जिलों में खाने पीने तक के लिए लाले पड़ गए है। शुक्रवार को अमृतसर से बिहार के कटिहार जाने वाली आम्रपाली ट्रेन को शाम के समय छावनी स्टेशन पर पहुंचने के बाद यहीं पर रद कर दिया गया। इसमें सवार लोगों के पास यूपी और बिहार जाने के लिए अन्य कोई ट्रेन भी नहीं थी, क्योंकि पानीपत दिल्ली की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों को पहले ही रद किया जा चुका था।
जिन लोगों को ट्रेनें रद होने से अंबाला स्टेशन पर ही उतरना पड़ा उनके लिए रेलवे ने पूछताछ केंद्र पर ही टिकट वापस कर पैसे वापस देने का काम शुरू किया, ताकि लोगों को उनकी टिकट के पैसे तो पूरे मिल जाए। हालांकि टिकट वापस कर पैसे लेने के लिए स्टेशन के पूछताछ केंद्र पर काफी लंबी मुसाफिरों की लाइनें लगी हुई थी, जो देर रात तक भी लगी थी।
पानीपत में उतरे 51 विदेशी सैलानी
आरक्षण के लिए रेल पटरियों पर किया जा रहा प्रदर्शन कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है। उससे पूरे हरियाणा में ट्रेन यातायात पूरी तरह से विफल हो गया है। नई दिल्ली-कालका, शताब्दी एक्सप्रेस, ऊंचाहर, हिमालयन क्वीन, एकता एक्सप्रेस समेत सैकड़ों ट्रेनों को बिलकुल ही रद कर दिया गया है। इसी बीच नई दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए चली शताब्दी एक्सप्रेस को पानीपत स्टेशन पर ही रोक दिया गया है। साथ ही उसमें सवार 51 विदेशी जो चंडीगढ़ आ रहे थे, उन्हें भी पानीपत स्टेशन पर ही उतरना पड़ा। जिस कारण उन्हें भी चंडीगढ़ आने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ये ट्रेनें हुई रद
12498
12030
14674
14034
12414
11078
12426
12446
16032
22462
14012
12459
14731
12057
12013
12005
22461
12045
14033
14011
12425
12445
12265
14553
54635
54631
54604
54601
54606
54542
इन ट्रेनों के बदले रूट
12920
18216
12472
19614
12925
12483
12715
22451
12208
11057
22685
14673
12449
12311
11077
18101
12413
12046
64533
54303
64451
64469
64453
64461
64001
64454
64534
64466
19308
12312
22686
12450
12006
12058
14554

54581
22926
19718
12046

14218।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.