सड़कों पर जाम होने के कारण स्कूलों में नहीं पहुंचे शिक्षक
जागरण संवाददाता,सोनीपत:आरक्षण की मांग को लेकर जाट समुदाय द्वारा किए जा रहे आंदोलन के चलते बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। जाम के कारण दूर दराज के स्कूलों में कहीं बच्चे नहीं पहुंच पा रहे हैं और कहीं शिक्षक। जाम के कारण शहजादपुर, चटिया औलिया, सांदल खुर्द, सांदल कलां के राजकीय स्कूलों में शिक्षक नही पहुंचे रहे हैं। शिक्षकों के अभाव में बच्चों की कक्षाएं नहीं लग रही हैं। यह परीक्षा का समय है। बोर्ड परीक्षा को लेकर राजकीय स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं भी चल रही हैं। इसके अलावा गोहाना रोड स्थित निजी स्कूलों में भी पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो रही है। आवागमन नहीं होने के कारण बच्चे स्कूलों तक पहुंच ही नहीं पा रहे हैं। इस कारण कई स्कूलों ने परीक्षा स्थगित कर छुट्टी ही कर दी है। जिससे बच्चों को किसी तरह की परेशानी न उठानी पडे। आसपास के क्षेत्रों सोनीपत के स्कूलों में आने वाले बच्चों की संख्या में भी कमी आई है। प्राचार्या संतोष राठी कहती हैं आसपास के क्षेत्रों से आने वाली कुछ छात्राएं कई दिनों से छुट्टी पर चल रही हैं।।www.facebook.com/teacherharyana
www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news
(Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment