HTET परीक्षा पर भी मंडरा सकते है खतरे के बादल

HTET परीक्षा पर भी मंडरा सकते है खतरे के बादल

झज्जर : जाट आरक्षण को लेकर चल रहे आन्दोलन के चलते 20 फरवरी को होने वाली एचटेट लेवल-3 की परीक्षा पर खतरे के बादल मंडराते हुए दिख रहे है। इस परीक्षा को शातिपूर्ण ढंग से निपटाने की तैयारियों में प्रशासन पिछले कई दिनों से जुटा हुआ है। इसके लिए जिला उपायुक्त अनीता यादव ने पहले ही एक बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए थे। इतना ही नहीं उपायुक्त ने स्पष्ट संकेत दिए थे कि 20 फरवरी को होने वाली इस परीक्षा में शातिपूर्ण ढग से निपटाने व नकल नहीं होने देने के लिए विशेष इतजाम किए गए है।
HTET more news
चूंकि पिछले तीन दिनों से चल रहे जाट आन्दोलन के चलते इस परीक्षा को शातिपूर्वक ढग से सम्पन्न कराना प्रशासन के लिए एक तरह से चुनौती भरा कार्य हो गया है। चूंकि परीक्षा की तिथि में अभी कोई फेरबदल नहीं किया गया है। अगर जाम रुपी विरोध यूं ही जारी रहा तो दिक्कत का होना स्वभाविक प्रतीत हो रहा है।

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.