Reappear date extended 12.02.2016 to 16.02.2016

रि-अपीयर छात्रों को आवेदन के लिए बोर्ड ने दिया मौका

जागरण संवाददाता, भिवानी : दसवीं व बारहवीं के जिन परीक्षार्थियों का मार्च में रि-अपीयर श्रेणी में अंतिम अवसर है। जो इस परीक्षा के लिए अंतिम तिथि 28 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने से वंचित रह गए थे। उन परीक्षार्थियों के लिए कार्यालय द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 फरवरी से 16 फरवरी तक 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित बढ़ा दी गई है। उन विद्यार्थियों के लिए बोर्ड वेबसाइट http://www.bseh.org.in/ पर ¨लक इन तिथियों के लिए खोला जा रहा है। यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव आइएएस धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जिन परीक्षार्थियों ने कार्यालय में आकर दसवीं व बारहवीं परीक्षा मार्च के लिए रि-अपीयर श्रेणी में आवेदन-पत्र भरने के लिए प्रार्थना-पत्र दिया है या नहीं दिया है। वे सभी 12 फरवरी से 16 फरवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। लेकिन इसमें केवल वही छात्र पंजीकृत होंगे जिनका मार्च में रि-अपीयर का अन्तिम अवसर है। इसमें अन्य छात्रों को पंजीकरण करने की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए परीक्षा शुल्क 700 व लेट फीस 1000 रुपये के साथ 1700 रुपये भी ऑनलाइन ही जमा होगी। दसवीं व बारहवीं रि-अपीयर श्रेणी के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों को यह अन्तिम अवसर दिया जा रहा है।
 इसके बाद किसी भी छात्र का आवेदन-पत्र बोर्ड कार्यालय में स्वीकार नहीं किया जाएगा।उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का अक्तूबर में हुई दसवीं व बारहवीं परीक्षा का परिणाम लेट घोषित हुआ है। उन्हें आवेदन-पत्र 10 फरवरी तक कार्यालय में बिना लेट फीस दस्ती तौर पर व डाक द्वारा भेजने का मौका दिया गया था। जिन्होंने आवेदन-पत्र निर्धारित शुल्क सहित कार्यालय में भेज दिया है, उनको ऑनलाइन आवेदन-पत्र पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। आरएल केसिज के केवल वही छात्र पंजीकरण करवा सकते हैं, जिनका रि-अपीयर का अंतिम अवसर मार्च है। इसके बाद आवेदन करने का कोई अन्य अवसर किसी भी परीक्षार्थी को नहीं दिया जाएगा।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age