TGT punjabi recruitment 189 post

TGT punjabi recruitment 189 post

टीजीटी पंजाबी के 189 पदों पर होगी नियमित भर्ती
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : प्रदेश में टीजीटी पंजाबी के 189 पदों पर नियमित भर्ती के लिए सरकार गंभीर है। शिक्षा विभाग ने हरियाणा स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन को इस संबंध में पत्र भेज दिया है।  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक आरएस खरब ने पेश हलफनामे में यह जानकारी दी है। उन्होंने कोर्ट से अपील की कि इसलिए सरकार के खिलाफ दायर अवमानना याचिका खारिज कर दी जाए। जस्टिस आरके जैन की बेंच ने निदेशक जवाब को रिकॉर्ड पर लेते हुए सुनवाई 1 मार्च तक स्थगित कर दी। 
HSSC other recruitments
 हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव केसनी आनंद अरोड़ा के विरुद्ध टीजीटी पंजाबी पदों पर रेगुलर भर्ती करने के हाईकोर्ट द्वारा 15 सितंबर 2015 को दिए आदेशों की पालना न करने पर अवमानना का नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था
tgt punjabi recruitment


www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age