देश में इसी साल बनेगा वैदिक शिक्षा बोर्ड : स्वामी रामदेव

देश में इसी साल बनेगा वैदिक शिक्षा बोर्ड : स्वामी रामदेव

कालवा (जींद)। योगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि देश में वैदिक शिक्षा बोर्ड के गठन का प्रयास किया जा रहा है। इस बारे में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तीन बार बैठक हो चुकी है और उम्मीद है इसका गठन इसी साल हाे जाएगा।
इसके गठन से वैदिक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और लोग इसकी ओर उन्मुख होंगे।
वह अपने गुरु आचार्य बलदेव की स्मृति में रविवार को कालवा गुरुकुल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे। इसमें योगगुरु रामदेव सहित देश के कोने-कोने से पहुंचे आचार्य बलदेव के शिष्यों ने उनके विचार और मूल्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। उन्होंने गुरुकुल पद्धति, गो सेवा व आर्य समाज का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर वैदिक पद्धति की नए सिरे से अलख जगाने की प्रतिबद्धता जताई। श्रद्धांजलि सभा में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल डा. देवव्रत भी मौजूद थे।
.
श्रद्धांजलि सभा में की गई प्रमुख घोषणाएं
- गुरुकुल शिक्षा के लिए केंद्र सरकार इसी वर्ष करेगी वैदिक बोर्ड का गठन, प्रधानमंत्री मोदी से हो चुकी है तीन दौर की वार्ता।
- गायों का सम्मान बढ़ाने के लिए देश में राष्ट्रीय स्तर की चार आदर्श गोशालाएं खोलेगी पंतजलि योग पीठ।
- आचार्य बलदेव के सपनों को पूरा करने के लिए साल में एक बार होगी समीक्षा बैठक, बाबा रामदेव सहित सभी शिष्य होंगे शामिल, नए आचार्यों को किया जाएगा सम्मानित।
- कालवा गुरुकुल व धड़ौली गोशाला को बुलंदियों पर पहुंचाने में पंतजलि योग पीठ करेगी सहयोग।
- सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए वैदिक शिक्षा, गो उत्थान, चरित्र निर्माण व राष्ट्रहित की अलख जगाने के लिए स्वामी दयानंद से जुड़े सभी संगठन गुरुकुल, डीएवी संस्थाएं तथा आर्य समाज एकजुट होकर करेंगी काम।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.