अब शहीदों के परिजनों को 50 लाख रुपये देगी हरियाणा सरकार

गुड़गांव। देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वालों वीरों के परिवार वालों को अब हरियाणा सरकार 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ये ऐलान बुधवार को गुड़गांव में देश के सबसे बड़े भारत केसरी दंगल के समापन समारोह में किया।
अब तक शहीद के परिवार वालों को सरकार 20 लाख रुपये बतौर आर्थिक मदद देती थी। मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम में एथलेटिक्स के लिए 10 लेन का सिंथैटिक ट्रैक बिछाया जाएगा। पंचकुला में 10 एकड़ भूमि पर सैनिक शिक्षा केंद्र और झज्जर के गांव छुछकवास में हरियाणा का तीसरा सैनिक स्कूल खोला जाएगा
खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि कुश्ती की तरह ही कबड्डी का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों के अंदर छुपा हुआ हुनर निखर कर बाहर आ सके। इस मौके पर शहीद-ए-आज़म भगत के पौत्र, सुखदेव समेत और कई शहीद जवानों के परिजन इस दंगल में पहुंचे थे। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सभी खिलाडियों का आभार जाताते हुए कहा कि हरियाणा में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन हर साल किया जायेगा।
हरियाणा के मौसम खत्री ने भारत केसरी दंगल के फाईनल मुकाबले में हुई कड़ी टक्कर में आरएसपीबी के सुमित कुमार को हराकर जीत हासिल की। दंगल में तीसरे स्थान पर सत्यव्रत कादियान और चौथे स्थान पर पंजाब के गुरपाल सिंह रहे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अनिल विज ने ईनामी राशि देकर सभी को सम्मानित किया।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.