दुनिया के 50 अग्रणी लोगों में केजरीवाल, मोदी गायब



राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रतिष्ठित फॉचरून पत्रिका ने दुनिया के 50 अग्रणी लोगों की सूची में स्थान दिया है। 47 वर्षीय केजरीवाल का नाम सूची में 42वें नंबर पर है। वह इस वर्ष की सूची में स्थान पाने वाले एकमात्र भारतीय नेता हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर बताया कि पहले वॉशिंगटन पोस्ट ने आम आदमी क्लीनिक की तारीफ की थी और अब फॉचरून ने सम-विषम (ऑड-इवेन) योजना के लिए दिल्ली सरकार की तारीफ की है।फॉचरून ने दुनिया के अग्रणी लोगों की इस तरह की सूची तीसरी बार जारी की है। 
इसमें विभिन्न क्षेत्रों में असामान्य व अनुकरणीय प्रदर्शन करने वाले 50 लोगों को रखा गया है
सूची में ऑनलाइन व्यापार कंपनी अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस शीर्ष पर हैं। 
केजरीवाल को दिल्ली में उनके प्रदूषण नियंत्रक कार्यक्रम सम-विषम योजना के चलते इस सूची में जगह मिली। 
इससे प्रदूषण के स्तर में 13 फीसद की उल्लेखनीय कमी रिकॉर्ड की गई थी। अप्रैल महीने में एक बार फिर से ऐसा ही अभियान चलाए जाने की दिल्ली सरकार की योजना है। अमेरिकी पत्रिका ने अपने लोगों की भलाई के लिए कार्य करने के लिए केजरीवाल और इटली के रियास शहर के मेयर डोमेनिको ल्यूकानो के बीच तुलना भी की है। ल्यूकानो को सूची में 40वां स्थान दिया गया है। सूची में भारतीय मूल की अमेरिका के साउथ कैरोलिना की गवर्नर निक्की हेली को 17वें स्थान पर रखा गया है, जबकि लड़कियों पर प्रोग्राम तैयार करने वाले तकनीकी संगठन की भारतीय मूल की प्रमुख अमेरिकी रेशमा सौजानी को 20वां स्थान दिया गया है। सूची में पोप फ्रांसिस और एप्पल के सीईओ टिम कुक का भी नाम है।
मेहनत से बनाया स्थान : आप : इस बारे में आम आदमी पार्टी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी मेहनत से इस सूची में स्थान बनाया है। इससे यह भी पता चलता है कि केजरीवाल और उनकी सरकार केवल भाषण नहीं देती बल्कि काम भी करती है। वहीं आम आदमी क्लीनिक की सफलता को लेकर भी वाशिंगटन पोस्ट में लिखा गया। तमाम ऐसे उदाहरण हैं कि विदेश में दिल्ली गवर्नेस की चर्चा हो रही है। केजरीवाल का काम करने का जो तरीका है वह विश्वभर में सराहा जा रहा है, इसी वजह से आज यह सम्मान मिला है।
Indians who made the cut and the top 5 ranked persons

Time's 'The 100 Most Influential People' list (2015)*Time's 'The 30 Most Influential People on the Internet' list (2016)*Forbes' 'The World's Most Powerful People' list (2015) Fortune's 'World's 50 Greatest Leaders' list (2016)
Name: Narendra Modi
Designation: Prime Minister of India
Name: Narendra Modi
Designation: Prime Minister of India
Name: Vladimir Putin
Rank: 1
Designation: President of Russia
Name: Jeff Bezos
Rank: 1
Designation: Chief Executive Officer of Amazon
Name: Chanda Kochhar
Designation: Managing Director and Chief Executive Officer of ICICI Bank Limited
Name: Angela Merkel
Rank: 2
Designation: Chancellor of Germany
Name: Angela Merkel
Rank: 2
Designation: Chancellor of Germany
Name: Satya Nadella
Designation: Chief Executive Officer of Microsoft
Name: Barack Obama
Rank: 3
Designation: President of the United States
Name: Aung San Suu Kyi
Rank: 3
Designation: Burmese politician and President of Myanmar's National League for Democracy party
Name: Vikram Patel
Designation: Jt Director, Public Health Foundation of India, and Professor, London School of Hygeine and Tropical Medicine
Name: Pope Francis
Rank: 4
Designation: Pope of the Roman Catholic Church
Name: Pope Francis
Rank: 4
Designation: Pope of the Roman Catholic Church
Name: Xi Jinping
Rank: 5
Designation: General Secretary of the Communist Party of China, the President of the People's Republic of China
Name: Tim Cook
Rank:5
Designation: Chief Executive Officer of Apple Inc
Name: Narendra Modi
Rank: 9
Designation: Prime Minister of India
Name: Arvind Kejriwal
Rank: 42
Designation: Chief Minister of Delhi
Name: Mukesh Ambani
Rank: 36
Designation: Chairman and Managing Director of Reliance Industries Limited
Name: Lakshmi Mittal
Rank: 55
Designation: Chairman and Chief Executive Officer of ArcelorMittal
Name: Satya Nadella
Rank: 61
Designation: Chief Executive Officer of Microsoft
Table showing Indians who have made it to recognised global lists (Source: Forbes, Fortune, Time) www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.