6th pay pay anomalies report Haryana

6th pay  pay anomalies report Haryana

वेतन विसंगति आयोग की रिपोर्ट तैयार: आज सौंपी जाएगी सरकार को

छठे वेतन आयोग की विसंगतियां दूर करने के लिए गठित हरियाणा की वेतन विसंगति आयोग की रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। माना जा रहा है कि बुधवार को यह रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंप दी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर सरकार कर्मियों और अधिकारियों के वेतन को लेकर पुनर्विचार करने के बाद इसे लागू करेगी। पंजाब और हरियाणा के वेतनमान के तुलनात्मक अध्ययन के बाद मामूली संशोधन कर यदि इसे लागू किया जाता है तो इसका फायदा अधिकतर कर्मियों को मिले।आयोग की ओर से तमाम विसंगतियों को दूर करने के लिए अलग-अलग विभागों के कुल 209 मामलों पर सुनवाई हुई, जिनसे संबंधित सभी पहलुओं को रिपोर्ट में शामिल किया गया है। आयोग की रिपोर्ट में मुख्यत: पंजाब और हरियाणा के वेतनमान सहित तमाम भत्तों का तुलनात्मक अध्ययन शामिल है। लंबे समय से हरियाणा के कई विभागों के कर्मचारियों की मांग पंजाब के समान वेतनमान लागू करने की रही है। आयोग की रिपोर्ट में हरियाणा में ज्वाइन करने वाले नए कर्मियों को दो साल तक मिलने वाले लाभ, लीव इनकैशमेंट, डीए, पंजाब के बकाया भुगतान में होने वाली देरी सहित अन्य पहलुओं पर भी गौर किया गया।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.