अंबाला: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा बृहस्पतिवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। सुबह और दोपहर के सत्र में आयोजित इस परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल का कोई भी केस नहीं पाया गया। अलबत्ता तीसरे दिन की परीक्षा भी बेहद शांतिपूर्ण रही। जिले में परीक्षा के लिए 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सुबह के सत्र में बृहस्पतिवार को 10वीं का अंग्रेजी विषय का पेपर ह
ुआ, जबकि 12वीं का संस्कृत व अन्य वैकल्पिक विषयों का पेपर सुबह व शाम के सत्र में लिया गया। विभिन्न जांच टीमों ने इस दौरान परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। 12वीं की परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली। वहीं दूसरी और 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान छह नंबर का पेपर सिलेबस से बाहर का आया। गौरतलब है कि इससे पहले भी ¨हदी विषय का पेपर सिलेबस से बाहर का आया था। विद्यार्थियों ने बोर्ड से इन प्रश्नों के ग्रेस मार्क्स दिए जाने की गुहार लगाई है, जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यदि इस मामले में विद्यार्थियों से लिखित रूप में शिकायत आती है तो उनकी शिकायत को बोर्ड में भेज दिया जाएगा।www.facebook.com/teacherharyana
www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news
(Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment