ई-पोस्टिंग डाटा मंगलवार तक भेजें, अन्यथा नहीं मिलेगी 'तनख्वाह'
शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने ई- पोस्टिंग भेजने का डाटा भेजने के आदेश दिए हैं। अगर मंगलवार तक डाटा नहीं भेजा गया तो सभी का वेतन रोक लिया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिये गए हैं।
शिक्षा विभाग के जारी किये आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी को वित्त मंत्रलय के पत्र की प्रति 29 जनवरी को भेजे गये पत्र के अनुसार ई- पोस्टिंग का डाटा समय पर भेजने के आदेश दिये थे, लेकिन आदेशों के बाद भी ई- पोस्टिंग के डाटा को समय पर नहीं भेजा गया है। इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन रोक लिया है। शिक्षा विभाग ने जारी किये आदेशों में ई- पोस्टिंग का डाटा मंगलवार दोपहर 1 बजे तक भेजने के आदेश दिये है। अगर दिये समय पर डाटा नहीं मिला तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment