Haryana 7 more caste Scheduled caste (SC) now

हरियाणा की सात जातियां अजा में होंगी शामिल

केंद्र सरकार ने हरियाणा की सात जातियों को पिछड़ा वर्ग से हटाकर अनुसूचित जाति (अजा) में शामिल करने का बिल मंगलवार देर शाम लोकसभा में पारित कराया। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलौत ने लोकसभा में राय सिख, अहेरिया, अहेरी, हारी, हेरी, थोरी, तुरी को पिछड़ा वर्ग से हटाकर अनुसूचित जाति में शामिल करने का बिल पेश किया, जिसे पारित कर दिया गया।

यह जानकारी देते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार ने सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और छुआछूत के सर्वे के आधार पर उपरोक्त जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रस्ताव किया था। इसके बाद रजिस्ट्रार जनरल आफ इंडिया (आरजीआइ) ने इसकी संस्तुति की। इसके बाद केंद्र सरकार ने  यह बिल लोकसभा में प्रस्तुत किया। फरीदाबाद व पलवल के खादर क्षेत्र में राय सिखों की संख्या काफी अधिक है, इनको इसका सीधा फायदा मिलेगा।
Haryana caste Rai sikh & Heri now included in SC

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.