हरियाणा साहित्यिक फेस्टिवल आज से

एसडीकॉलेज में देशभर के 25 प्रमुख प्रकाशकों की 30 हजार पुस्तकों का 6 दिवसीय हरियाणा साहित्यिक फेस्टिवल आज से शुरू हो रहा है। फेस्टिवल में देशभर के किसी भी हिस्से से शिक्षक, विद्यार्थी या किताबें पढ़ने का शाैक रखने वाले सकते हैं। किसी भी शिक्षण संस्थान या संस्था से जुड़े लोग फेस्टिवल में आकर लाभ उठा सकते हैं। मेला शुरू होने का समय 15 से 20 मार्च तक दोपहर 12:00 से रात्रि 8:00 बजे तक रहेगा। 

प्रिंसिपल डाॅ. अनुपम अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम का थीम हिंदुस्तानियत के रंग देश-प्रेम रखा गया है। इसका शुभारंभ ज्ञानपीठ के निदेशक एवं आकाशवाणी दूरदर्शन के पूर्व निदेशक डाॅ. लीला धर मांडलोई करेंगे। मेले के दौरान रोजाना रात को नाटक, कव्वाली, कवि सम्मेलन, मुशायरा गजल कार्यक्रम होगा। इसमें वरिष्ठ पत्रकारों में उर्मिलेश, विमल कुमार, उषा सिंह, शिवकेश मिश्रा,जेएनयू के प्रो. चमनलाल आदि शामिल होंगे। 

जानकारी देते प्रिंसिपल डाॅ. अनुपम अरोड़ा। www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.