ये हैं हरियाणा की पहली महिला पायलट, अब भाई भी भरेगा आसमान में उड़ान
करनाल. (हरियाणा) बुलंद हौसले और दृढ़ इरादे हों तो कामयाबी कदम चूमती है। सांभली गांव के नमेश गुप्ता का सिलेक्शन एयर इंडिया में हुआ है, जिन्होंने 14 मार्च को एयर इंडिया में बतौर पायलेट सर्विस ज्वाइन कर ली है। नमेश की बड़ी बहन अक्षी गुप्ता ने इंडियन कोस्ट गार्ड में लेडी पायलट हैँ। जानें कौन हैं अक्षी गुप्ता...
- अक्षी इंडियन कोस्ट गार्ड में हरियाणा की पहली महिला पायलेट बनने का गौरव हासिल है।
- जुलाई 2009 में इंडियन कोस्ट गार्ड में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट नियुक्त हुईं।
- अक्षी के नाम कोस्ट गार्ड के इतिहास में पहली बार 18 सीटर डॉरनियर एयरक्राफ्ट उड़ाने का रिकॉर्ड भी नाम है।
- अक्षी बताती है कि पहले वह डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन टेस्ट पास नहीं कर सकी।
- इसके बाद चंडीगढ़ में केबिन क्रू के लिए वॉक इन इंटरव्यू चल रहा था। इंटरव्यू में बाय चांस बैठीं और पास हो गई।
- स्पाइस जेट में जॉब मिली, तो वहीं से मन बना लिया कि अब पायलट तो बनना ही है।
- 12वीं क्लास में फिजिक्स केमिस्ट्री नहीं थी। एडिशनल पेपर देकर पास हुईं और पायलट का लाइसेंस लेने के लिए फिलीपिंस में ट्रेनिंग ली।
नमेश ने बचपन से ही देखा था पायलट बनने का सपना
25 वर्षीय नमेश गुप्ता ने बचपन में ही पायलेट बनने का सपना संजो लिया था।
25 वर्षीय नमेश गुप्ता ने बचपन में ही पायलेट बनने का सपना संजो लिया था।
जब वह 7वीं क्लास में था तभी से उसने पायलेट बनने का निश्चय कर लिया था।
बड़ी बहन के पायलट बनने के बाद नमेश पायलट बनने की ठानी।
7 साल बाद अक्षी का छोटा भाई भी पायलेट बन गया है।
ढाई हजार परीक्षार्थियों में से 16वां रैंक
नमेश गुप्ता ने बताया कि उसने करनाल एविएशन क्लब से तीन साल की कमर्शियल पायलेट ट्रेनिंग प्राप्त की। जैसे ही 212 रिक्तियां आई तो उसने एयर लाइंस में आवेदन कर दिया। इसके एक माह बाद स्पाइस जेट ने भी आवेदन मांगे। दोनों ही जगह नमेश ने आवेदन कर दिया। लेकिन पहले एयर लाइंस का एग्जाम हुआ, जिनमें 2500 परीक्षार्थियों में से 71 का चयन किया गया। इन 71 में नमेश गुप्ता का 16वां रैंक रहा।
नमेश गुप्ता ने बताया कि उसने करनाल एविएशन क्लब से तीन साल की कमर्शियल पायलेट ट्रेनिंग प्राप्त की। जैसे ही 212 रिक्तियां आई तो उसने एयर लाइंस में आवेदन कर दिया। इसके एक माह बाद स्पाइस जेट ने भी आवेदन मांगे। दोनों ही जगह नमेश ने आवेदन कर दिया। लेकिन पहले एयर लाइंस का एग्जाम हुआ, जिनमें 2500 परीक्षार्थियों में से 71 का चयन किया गया। इन 71 में नमेश गुप्ता का 16वां रैंक रहा।
जुनून में सैनिक स्कूल में पढ़ने गए
पायलेट बनने के जुनून के तहत पायलेट नमेश ने गुप्ता नौंवी और दसवीं कक्षा सैनिक स्कूल कुंजपुरा से पास की। जबकि बाकी स्कूलिंग गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल से पूरी की। इसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एमबीए की परीक्षा पास की। और फिर एविएशन क्लब करनाल से सीपीएल सर्टिफिकेट हासिल किया।
पायलेट बनने के जुनून के तहत पायलेट नमेश ने गुप्ता नौंवी और दसवीं कक्षा सैनिक स्कूल कुंजपुरा से पास की। जबकि बाकी स्कूलिंग गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल से पूरी की। इसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एमबीए की परीक्षा पास की। और फिर एविएशन क्लब करनाल से सीपीएल सर्टिफिकेट हासिल किया।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment