Haryana Board of school education date-sheet April 2016 for Sen. Sec. (12th) class is declared by HBSE Bhiwani.
ओपन स्कूल की परीक्षाएं एक अप्रैल से
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद :
हरियाणा शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की ओपन परीक्षाएं एक अप्रैल से शुरू होंगी। बोर्ड ने डेटशीट जारी कर वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। ओपन परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थी शिक्षा विभाग की वेबसाइट से भी परीक्षाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
बता दें कि आठ मार्च से हरियाणा शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की नियमित कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं चल रही हैं। बहुत से छात्र ओपन परीक्षाएं देते हैं, जो नियमित रूप से स्कूल नहीं जाते। घर बैठकर ही परीक्षा का आवेदन फॉर्म भर देते हैं। अब ओपन परीक्षाओं की डेटशीट जारी होने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से भी सेंटर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। ओपन स्कूल परीक्षा में दसवीं का पहला पेपर ¨हदी तो बारहवीं का अंग्रेजी का होगा। ओपन स्कूल की परीक्षाओं में नकल के अधिक मामले सामने आते है। ऐसे में बोर्ड नकल के मामलों को रोकने के लिए उड़नदस्ते गठित करने की तैयारी कर रहा है।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद :
हरियाणा शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की ओपन परीक्षाएं एक अप्रैल से शुरू होंगी। बोर्ड ने डेटशीट जारी कर वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। ओपन परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थी शिक्षा विभाग की वेबसाइट से भी परीक्षाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
बता दें कि आठ मार्च से हरियाणा शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की नियमित कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं चल रही हैं। बहुत से छात्र ओपन परीक्षाएं देते हैं, जो नियमित रूप से स्कूल नहीं जाते। घर बैठकर ही परीक्षा का आवेदन फॉर्म भर देते हैं। अब ओपन परीक्षाओं की डेटशीट जारी होने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से भी सेंटर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। ओपन स्कूल परीक्षा में दसवीं का पहला पेपर ¨हदी तो बारहवीं का अंग्रेजी का होगा। ओपन स्कूल की परीक्षाओं में नकल के अधिक मामले सामने आते है। ऐसे में बोर्ड नकल के मामलों को रोकने के लिए उड़नदस्ते गठित करने की तैयारी कर रहा है।
- बारहवीं कक्षा की डेटशीट
- एक -अंग्रेजी
- दो- गृह विज्ञान
- चार- ¨हदी
- पांच- राजनीतिक विज्ञान
- छह-लोक प्रशासन
- सात -अर्थशास्त्र
- आठ- समाजिक विज्ञान
- नौ- अकाउंट
- 11- भौतिक विज्ञान
- 12- कंप्यूटर विज्ञान
- 16-इतिहास
- 18-पंजाबी
- 19-गणित
- 22-संस्कृत
12th class HOS April 2016 datesheet - PDF here
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
Other date sheets
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment