आज मोके पर ही CFSL के निदेशक ने फ़ोन पर ही कोर्ट से और समय देने की मांग की जो जज साहिबा ने स्वीकार करते हुए आगमी 29 मार्च की डेट लगा दी । इसके बाद पूरी पास टीम ने AG से मुलाक़ात करके जानकारी दी तो उन्होंने कहा की मैं SYL के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट था । उन्होंने CFSL के निदेशक से बात की और हमे बताया कि CFSL ने मात्र 2 दिन का समय मांगा था लेकिन 7 दिन की छुट्टियाँ होने के कारण ही 29 मार्च की डेट लगी है ।
इसके बाद पास टीममाननीय शिक्षा मंत्री जी और श्री जवाहर यादव जी से भी मिली । उन्होंने हमें आश्वस्त किया की 29 को CFSL रिपोर्टहर हाल में कोर्ट में आ जायेगी । और पास टीम की राज्य कार्यकारिणी ने फैसला किया है कि 29 से पहले माननीय मुख्य मंत्री जी से मुलाक़ात की जायेगी जिसकी सुचना सब को दे दी जायेगी। हम आज की कार्यवाही से निराश जरूर हुए है पर पूर्णतया आस्वस्त भी हैँ कि 29 मार्च को रिपोर्ट जमा होगी और फैसला हो जायेगा। अब मिलान रिपोर्ट को देखना मात्र शेष है । इसके आने के बाद किसी प्रकार की बहस नहीं होनी। साथियो हम भली भांति जानते है कि ज्यों ज्यों समय बीत रहा है आपकी बैचनी बढ़ रही है । पर मामले की नजाकत को समझते हुए हम शीघ्र CM साहब से मिलकर सारी स्तिथि से अवगत करवाते हुए 29 तारीख तकइन्तजार करेंगे। साथियो CFSL ने लगभग 30000 लोगो के सारे रिकॉर्ड का मिलान करवाना है इसमें समय लगना लाजमीहै हालांकि कोर्ट की पिछली सुनवाई में CFSL को 10 दिन में रिपोर्ट जमा करवाने का आदेश दिया था लेकिन आर्डर की कॉपी लेट मिलने के कारण शिक्षा विभाग ने सारा रिकॉर्ड थोडा देरी से CFSL को दिया । इसी कारन ये देरी हो गई ।.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment