jbt teacher promotion list

जेबीटी शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद:प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाने वाले जेबीटी शिक्षक अब छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों को भी पढ़ा पाएंगे। प्रदेश के शिक्षा निदेशालय की ओर से 73 जेबीटी शिक्षकों को पदोन्नति की सूची जारी की गई है। सभी जेबीटी शिक्षकों को मास्टर का दर्जा मिलेगा। विधानसभा में रतिया के विधायक रवींद्र बलियाला की ओर से राजकीय प्राथमिक स्कूलों में हेड टीचर तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर सवाल उठाए जाने के बाद प्रदेश का शिक्षा निदेशालय सुधार की दिशा में जुट गया है।
See jbt to tgt promotion listपदोन्नति की सूची जारी करने के साथ प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे जेबीटी शिक्षकों को मिडिल स्कूलों में पढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। मौलिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी सूची के मुताबिक पलवल के तीन, गुड़गांव के पांच तथा फरीदाबाद के तीन जेबीटी शिक्षक को मास्टर ग्रेड मिलेगा। फरीदाबाद जिले से जेबीटी शिक्षक राजेश ¨सह राजकीय प्राथमिक पाठशाला ऊंचा गांव, विपिन कुमार, राजकीय प्राथमिक पाठशाला खेड़ीकलां तथा सुषमा रानी राजकीय प्राथमिक पाठशाला नीमका को टीजीटी साइंस पर पदोन्नति मिली है। राजेश ¨सह अब प्रह्लादपुर गांव के राजकीय मिडिल स्कूल, विपिन कुमार को गांव मलेरना के मिडल स्कूल में सेवाएं देने के आदेश दिए गए हैं। जिला फरीदाबाद के प्रधान चतर ¨सह ने जेबीटी शिक्षकों की पदोन्नति पर प्रसन्नता व्यक्त की है। कहा है कि प्राथमिक शिक्षकों को छह वर्ष बाद पदोन्नति नसीब हुई है। चतर ¨सह ने उम्मीद जताई कि प्रदेश के कई जिलों में रिक्त हेडटीचर व प्रधानाचार्य के पदों को भरने की उम्मीद बंधी है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होने की आस बढ़ी है।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.