केंद्रीय विवि की प्रवेश प्रक्रिया 14 से शुरू
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित नौ केंद्रीय विश्वविद्यालयों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीयूसीईटी 2016 के लिए आवेदन प्रक्रिया एक मार्च से शुरू होनी थी, अब यह प्रक्रिया 14 मार्च 2016 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2016 तक होगी। इन केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा 21 व 22 मई को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 17 जून को घोषित किया जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा के लिए पूरे भारत में कुल 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। यह जानकारी केंद्रीय विवि के वीसी आरसी कुहाड़ ने दी।
उन्होंने बताया कि इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से परीक्षार्थी हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के अलावा राजस्थान पंजाब, जम्मू, झारखंड, केरल, तमिलनाडु, बिहार, कर्नाटक और कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए भी परीक्षा दे सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से परीक्षार्थी हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के अलावा राजस्थान पंजाब, जम्मू, झारखंड, केरल, तमिलनाडु, बिहार, कर्नाटक और कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए भी परीक्षा दे सकेंगे।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र, शिक्षा, अंग्रेजी, प्रबंधन, वाणिज्य, कंप्यूटर विज्ञान, एलएलएम, रसायन विज्ञान, भौतिकी, सांख्यिकी, ¨हदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, जैव रसायन, जैव प्रौद्योगिकी, सूक्ष्मजीव विज्ञान, पोषण जीवविज्ञान, पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र, पत्रकारिता एवं जनसंचार, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, पर्यावरण अध्ययन, भूगोल एवं गणित में स्नातकोत्तर व अर्थशास्त्र, अंग्रेजी,हिन्ढी, राजनीति विज्ञान, शिक्षा विभाग में एमफिल व अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, ¨हदी, राजनीति विज्ञान, शिक्षा विभाग, सूक्ष्म जीवविज्ञान, पोषण जीवविज्ञान, पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग, जैव रसायन जैवप्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान और भौतिकी में पीएचडी के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। विस्तृत विवरण समस्त इच्छुक सीयूसीईटी 16 डॉट को डॉट इन पर देखें।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment