New selected job joining नौकरी की बात पर हुए थे रिश्ते, अब ज्वाइनिंग न होने पर बीच में फंसे


जागरण संवाददाता, पंचकूला : जेबीटी का क्रमिक अनशन मंगलवार को 100वें दिन में प्रवेश कर गया। मंगलवार को चयनित अध्यापक आमरण अनशन पर बैठ गए। पहले दिन संदीप, संदीप दिलानिया, मंदीप देसवाल, दिनेश, धर्मबीर लठवाल, अमित वर्मा एवं सोनिया ने अनशन किया। जेबीटी ने कहा कि नौकरी मिलने के बाद उनके रिश्ते हो गए थे लेकिन ज्वाइनिंग नहीं होने के कारण अब बात वहीं अटकी है और वे सरकार के कारण फंसे हैं। अब यदि टीचरों के साथ कुछ भी घटना होगी तो उसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी। संदीप दिलानिया एवं सोनिया ने बताया कि 29 मार्च 2015 को सीएम से मिले थे तो उन्होंने वायदा किया कि 77 दिन में उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। 31 जुलाई 2015 को फिर सीएम से मिले। तब भी आश्वासन मिला, लेटर नहीं। हर तरफ से मिले झूठे आश्वासन से दु:खी हो कर इन अध्यापकों ने गत 6 दिसम्बर से पंचकुला में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए थे लेकिन मंगलवार को अनशन के 99 दिन पूरे होने पर भी सरकार ज्वाइनिंग को गंभीरता से नहीं ले रही है।

पहले कांग्रेस तो अब भाजपा दे रही धोखा
शकुंतला, मीना, कांता, अमित वर्मा, वीरेद्र मलिक, सर्वप्रीत संधू, नवीन शर्मा ने बताया कि सरकार ने उन्हें बीच में फंसा दिया है। पहले तो काग्रेस सरकार ने उनके साथ धोखा किया और अब भाजपा सरकार भी उनकी बात नहीं सुन रही है। चयनित लिस्ट में नाम आने पर उनके रिश्ते आए। कुछ के रिश्ते भी नौकरी के चक्कर में हो गए लेकिन नियुक्ति पत्र मिलने से रिश्ते भी बीच में फंसे हैं। टीचरों ने कहा कि इस बार होली धरना स्थल के खुले मैदान में ही मनाएंगे।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age