No coaching center in residential area

रिहायशी इलाकों में नहीं चला सकते कोचिंग इंस्टीट्यूट:सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कोचिंग संस्थान रिहायशी इलाके में नहीं होना चाहिए
याचिका ऑल राजस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट एसोसिएशन द्वारा दाखिल की गई थी
कोचिंग संचालकों को झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कोचिंग संस्थान रिहायशी इलाके में नहीं होना चाहिए। शीर्ष अदालत ने कहा कि कोचिंग संस्थानों के कारण होने वाले हलचल के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी होती है।
पीठ ने साफ कहा कि इस ‘तमाशे’की इजाजत नहीं दी जा सकती। चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर और न्यायमूर्ति यूयू ललित की पीठ ने दो टूक कहा कि कोचिंग इस्टीट्यूट को रिहायशी इलाकों में नहीं होना चाहिए। पीठ ने कहा कि लोग कोचिंग संस्थान रिहायशी इलाके में खोल लेते हैं, जिससे वह इलाका सार्वजनिक स्थल बन जाता है।
कोचिंग संस्थानों के कारण इलाकों को भीड़भाड़ बढ़ जाती है। वहां शोरगुल होता है। लड़के मटरगस्ती करते हैं। जिससे कि स्थानीय निवासी खासकर, बुढे-बुजुर्ग और बच्चों को परेशानी होती है। ऐसे इलाकों की शांति खत्म हो जाती है।
इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने जयपुर के लाल कोठी इलाके में गैरकानूनी तरीके से चल रहे 118 संस्‍थानों को हटाने के राजस्थान
हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को दरकिनार कर दिया है। याचिका ऑल राजस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट एसोसिएशन द्वारा दाखिल की गई थी।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.