PTI court case शारीरिक शिक्षकों को मिलेगा 4600 का ग्रेड-पे
जागरण संवाददाता,रेवाड़ी: मौलिक शिक्षा निदेशालय ने शारीरिक शिक्षकों को 4600 ग्रेड-पे देने का आदेश जारी किया है। निदेशालय ने ग्रेड-पे में बदलाव का यह आदेश उच्च न्यायालय के आदेश बाद जारी किया हैं जिस पर जिले के शारीरिक शिक्षकों ने खुशी जताई है। राज्य शारीरिक शिक्षक संघ के महासचिव सतपाल ¨सह ने बताया कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में इस संबंध में वाद दायर किया गया था जिसके बाद अदालत ने सभी शारीरिक शिक्षकों को 4200 ग्रेड-पे के स्थान 4600 का ग्रेड-पे देने का आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में ओमप्रकाश बनाम हरियाणा सरकार में पिछले दिनों याचिका पर सुनवाई करते हुए यह ग्रेड-पे देने का आदेश दिया था। उन्होंने बताया कि यह ग्रेड-पे 1 जनवरी 2006 से लागू से होगी। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिलों के मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर स्वीकृत किए जाने वाले बजट के बारे में जानकारी भेजने के निर्देश दिए हैं।
ओमप्रकाश केस के अंतर्गत सभी पीटीआई को मिला 4600 का ग्रेड पेय
पीoटीoआईo को मिला NFC PTI's के बराबर ग्रेड
1986 से चले रहे PTI वाले केश में अब उम्मीद हाथ लगी है । CWP No 2071 of 1986 ओम प्रकाश बनाम हरियाणा सरकार वाले केश में PTI's को PTI ( NFC )
के बराबर वेतन देने का निर्णय सुनाया था । इसी केश में Court of Contempt के तहत तीन हफ्ते में ग्रेड देने बारे कहा था । इसी कड़ी के तहत निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा ने पत्र क्रमांक - 20/340-2008 HR C & V ( 3 ) dated :- 8-3-2016 के अन्तर्गत 1-1-1976 से Drawn और Due स्केलों के अन्तर का आंकलन करने के आदेश दिए है ।
Court of Contempt की Next Hearing 16-3-16 है ।
Sent by Amit
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment