वोट के लिए बिगाड़ा जा रहा प्रदेश में भाईचारा : वजीर सिंह

जींद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय अक्षर भवन कार्यालय में प्रधान चांदबहादुर की अध्यक्षता में हुई ।बैठक का संचालन जिला सचिव वेदपाल रिढ़ाल ने किया व राज्य प्रधान वजीर सिंह बैठक में विशेष रूप से शामिल हुए ।
जिला सचिव वेदपाल रिढ़ाल ने बताया कि राज्य प्रधान वजीर सिंह ने वर्तमान हालात व चुनौतियाँ विषय पर अपनी बात रखी । राज्य प्रधान ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में आजादी के बाद से कभी भी इस प्रकार के जातिगत दंगे नहीं हुए यहाँ के लोग अमनप्रस्थ व आपसी भाईचारा चाहने वाले लोग हैं । लेकिन पिछले कुछ दिनों से जान बुझकर यहाँ का भाईचारा खराब किया जा रहा है लोगों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है । इसके पिछे सिर्फ वोट की राजनीति काम कर रही है । लोगों का ध्यान असल मुद्दों की तरह न जाए वे शिक्षा स्वास्थ्य व रोजगार की मांग न करें । वोटों का धुरवीकरण हो जाए ऐसा प्रयास किया जा रहा है ।राज्य सरकार के मंत्री एक दूसरे के खिलाफ लोगों में जहर भर रहे हैं लेकिन प्रदेश के लोग इनकी बातों में न आकर आपसी भाईचारा कायम रखेंगे व ऐसे लोगों को सबक सिखाएंगे । शिक्षा संस्थाओंको टारगेट करके छात्रों व शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है जो सरासर गलत है ।
राज्य कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक ने कहा कि स्थानीय जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर कई महिने से अध्यापकों के कार्य लटके पड़े हैं अधिकारी के टरकाऊ रवैये के कारण समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है ।
जेबीटी व सीएंडवी अध्यापकों की सिनीयरटी लिस्ट , कन्फर्मेशन , मुख्य शिक्षक व भाषा अध्यापकों के पदों पर प्रमोशन , एसीपी मामले , बंचिग मामला , पीजीटी अध्यापकों के लिए वेतन की व्यवस्था करना आदि अनेक प्रकार के कार्य पैंडिग पड़े हैं । पीजीटी अध्यापकों को अध्यापक संघ के संघर्ष की बदौलत फिर से स्टेट कैडर में शामिल कर लिया गया है । अब विभाग को कई महिनों से वेतन की राह तक रहे इन अध्यापकों का वेतन शीघ्र जारी करना चाहिए ।
जिला प्रैस प्रवक्ता भूप सिंह वर्मा ने कहा कि बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जिले के अध्यापकों व सरकारी स्कूलों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय धरना दिया जाएगा । इसके लिए शीघ्र ही धरने का नोटिस कार्यालय को दिया जाएगा । 15 से 17 अप्रैल को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का राज्यस्तरिय सम्मेलन भिवानी में होगा व स्कूल टीचर्ज फैडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कौंसिल 24 से 26 जून को कर्मचारी भवन रोहतक में होगी । 9 व 10 अप्रैल को अध्यापक संघ की दो दिवसीय कन्वैंशन रोहतक में होगी उपरोक्त कार्यक्रमों में अध्यापक संघ बढ़ चढ़कर भागीदारी करेगा ।
बैठक में चुनाव ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों व अध्यापकों का मानदेय तुरंत जारी करने की भी मांग की गई कई जिलों में कर्मचारियों को यह मानदेय दिया भी जा चुका है ।
बैठक में संजीव सिंगला , रोहताश आसन , सतीश लाठर , महिपाल सैन , समशेर सिंह , रोहताश सरोहा , महेंद्र गौतम , प्रमोद गौतम , सत्येन्द्र कुमार , रामफल दलाल , कर्मबीर संधू व अंजना आदि मौजूद रहे ।.
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.