Download HOS admit card 2018- Haryana open school admit card


Haryana board has released HOS admit card for September 2018 exam. Students can download the HOS admit card, HOS roll number slip from official website link given below.

Check HOS admit card 2018

-------------------------

हरियाणा ओपन स्कूल सितंबर 2017 में होने वाले रिअपीयर के लिए रोल नंबर के लिए हरियाणा बोर्ड की साइट पर लिंक हुआ जारी
Download HOS admit card September 2017.

Click here to download Admit card
--------------------------------------------------------------------
बोर्ड की ओपन परीक्षा में 1082 मामले दर्ज
भिवानी।प्रदेशभर में शुक्रवार को संपन्न हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित हरियाणा मुक्त विद्यालय अप्रैल-2016 की सेकेंडरी , सीनियर सेकेंडरी फ्रैश, सीटीपी, एसटीसी कैटेगरी की परीक्षाओं में अनुचित साधन प्रयोग के कुल 1082 मामले दर्ज किए गए हैं। ये परीक्षाएं 01 अप्रैल, 2016 से प्रारंभ हुई थी। इस संबंध में बोर्ड प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि उड़नदस्ते ने नकल के 07 केस, रेपिड एक्शन फोर्स द्वारा 287 केस तथा विभिन्न अन्य उड़नदस्तों द्वारा 788 केस बनाए गए।
उन्होंने आगे बताया कि इन परीक्षाओं में सैकेण्डरी के कुल 112 परीक्षा केंद्रों में फ्रैश कैटेगरी के 25279, सी.टी.पी. के 5663, एस0टी0सी0 के 12931 छात्र/छात्राएं प्रविष्ट हुए तथा सीनियर सैकेण्डरी के कुल 155 परीक्षा केंद्रों में फ्रैश कैटेगरी के 43022, सी0टी0पी0 के 2941, एस0टी0सी0 के 10041 छात्र/छात्राएं प्रविष्ट हुए। बोर्ड प्रवक्ता ने आगे बताया कि आज संचालित हुई सीनियर सैकेण्डरी की मनोविज्ञान/दर्शनशास्त्र/उद्यमशीलता विषयों के साथ ही ये परीक्षाएं समाप्त हो गयी है। आज अनुचित साधन प्रयोग का 01 केस दर्ज किया गया।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.