हिसार :शिक्षाविभाग की स्थानांतरण के तहत सालों से एक ही स्कूल में जमे शिक्षकों को अब अपना स्थान छोड़ना होगा। हर पांच साल बाद शिक्षक का स्थानांतरण होना अब तय है। इसके लिए विभाग 90 फीसदी शिक्षकों का ऑनलाइन डाटा तैयार कर चुका है। जो शिक्षक पांच साल से एक स्थान पर कार्यरत होगा, उसको विभाग की साइट पर वैकेंट सीट के रूप में दर्शाया जाएगा। See Zone transfer policy
नई नीति अप्रैल में लागू होने का अनुमान है। एक बार ट्रांसफर हुआ तो शिक्षक को 10 किलोमीटर से दूर ही भेजा जाएगा। इस योजना के तहत अब शहरों के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों और गांवों से शहरों में भेजा जाएगा। इस बात का विशेष ध्यान रखा है कि ट्रांसफर जोन से बाहर हो। विभाग ने सभी जिलों को जोन में बांटा है।
www.facebook.com/teacherharyana
www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news
(Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment