Case on DSE transfer Haryana

शिक्षा निदेशालय के धक्के खाने के बाद अन्याय के खिलाफ लोगों ने हाईकोर्ट की शरण में जाना शुरू कर दिया है l
मुझे इस बात की ख़ुशी है कि बिना काउंसलिंग के अन्यायपूर्ण बदली के खिलाफ लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका डालने की हिम्मत की है l
मैंने तो इस अन्यायपूर्ण बदली के खिलाफ तुरन्त हाईकोर्ट में CWP No. 6603 of 2016 याचिका डाल दी थी और हाईकोर्ट ने 7 अप्रैल को ही मेरी बदली पर रोक लगा दी थी l
लेक्चरर द्वारा बदली को हाईकोर्ट में चुनौती देने का सिलसिला जारी है l
आज CWP No. 9819 of 2016, सुधीर कुमार, जिला रोहतक व CWP No. 9814 of 2016, नीलम, जिला भिवानी के केसों की सुनवाई थी जिनकी अगली सुनवाई 30 मई को होगी l शायद इन दोनों को भी स्टे मिल गया होगा ?
कल यानि 17 मई को 5 लेक्चरर को बदली पर स्टे मिल गया था l जिनका विवरण निम्न प्रकार है :-
1. CWP No. 9575 of 2016, ललित रुपेश, जिला रोहतक
2. CWP No. 9590 of 2016, हरपाल सिंह, जिला भिवानी
3. CWP No. 9598 of 2016, राज कुमार, जिला भिवानी
4. CWP No. 9626 of 2016, रानी, जिला भिवानी
5. CWP No. 9587 of 2016, नीरज, जिला महेंद्रगढ़
नोट :- CWP No. 9587 of 2016 के 17 मई के हाईकोर्ट के आदेश मैंने दिन में पोस्ट कर दिए थे बाकी 4 केसों के 17 मई के हाईकोर्ट के आदेश अभी तक अपलोड नही हुए हैं l
By- Suresh Kumar

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.