नोट 1 :- अगर कोई बीजेपी का चाहने वाला यह पोस्ट पढ़े तो खट्टर साहब और मोदी साहब तक यह खबर जरुर भेजना l
नोट 2 :- भारत के संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (A) के प्रावधान अनुसार मैं मजबूर होकर अपने विचार अभिव्यक्त कर रहा हूँ :-
अभी तक के हरियाणा सरकार के प्रदर्शन से ऐसा महसूस होता है कि 2019 के चुनाव में हरियाणा में बीजेपी इतनी बुरी तरह से हारेगी जिसकी कोई कल्पना भी नही कर सकता l
मीठी गोली देने में बीजेपी सरकार ने हूड्डा साहब को बहुत पीछे छोड़ दिया है l
अभी अभी अख़बार में कंप्यूटर टीचर्स की खबर पढ़ी तो बहुत हैरानी हुई l
हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव PK दास ने हरीभूमि अखबर के पूछने पर कहा कि कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायकों का कार्यकाल 31 मई के बाद न बढ़ाने का फैंसला किया है l चूँकि सरकार भर्ती करना चाहती थी और उसके लिए टेस्ट तय कर दिया था l मगर वर्तमान टीचर्स हाईकोर्ट चले गए और अदालत ने रोक दी l उनकी दलील है कि कॉन्ट्रैक्ट पर रखे कर्मचारी हटाकर कॉन्ट्रैक्ट पर दूसरे कर्मचारी नही रखे जा सकते l इस लिए सरकार ने उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे नही बढ़ाया ताकि जब हाईकोर्ट में सुनवाई हो तो सरकार कह सके कि वे अब किसी भी तरह के कर्मचारी नही हैं l अभी अगली रेगुलर भर्ती तभी होगी जब हाईकोर्ट से फैंसला हो जायेगा l
PK दास साहब रेगुलर भर्ती तो तब होंगी जब आप जैसे अधिकारी हरियाणा सरकार को सही सलाह देंगे ? कंप्यूटर टीचर्स की दलील में 100 % दम है क्योंकि अब भी कॉन्ट्रैक्ट पर कंप्यूटर की भर्ती का विज्ञापन जारी किया है न की रेगुलर भर्ती का l एक बार आप माननीय पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट का कॉलेज extention लेक्चरर का दिनांक 05-5-2016 का फैंसला पढ़ लें l शायद आपको कुछ समझ में आ जाये l
चुनाव से पहले कहते थे कि एक कलम से गेस्ट टीचर्स को नियमित कर देंगे l चुनाव घोषणा पत्र में भी वायदा किया था कि गेस्ट टीचर्स को नियमित कर दिया जायेगा l
अब कहाँ गई वह कलम जिससे गेस्ट टीचर्स को नियमित करना था ?
अब कहाँ गई वह कलम जिससे गेस्ट टीचर्स को नियमित करना था ?
चयनित PRT वालों को तड़फा-तड़फा कर मार रहे हो l उन्हें बार-बार मीठी गोली दे रहे हो l अगर इनको ज्वाइन नही करवाना था तो भर्ती कैंसिल करके 6 महीने के अन्दर दोबारा भर्ती करके ज्वाइन करवाया जा सकता था और अगर ज्वाइन करवाना ही था तो फिर बार-बार क्योंकि हाईकोर्ट की आड़ में खेल, खेल रहे हो ? जो कुछ करना है जल्दी करो l ऐसे तड़फाना ठीक नही है l
सरकारी स्कूलों में कार्यरत SIM को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया l एक तरह तो हमारे प्रधानमन्त्री मोदी जी डिजिटल इंडिया का नारा देते हैं और दूसरी तरफ हरियाणा सरकार ने कंप्यूटर टीचर्स, कंप्यूटर लैब सहायक व SIM को बाहर का रास्ता दिखा दिया l इन लोगों के बिना तो डिजिटल इंडिया के सपने की कल्पना भी नही जा सकती l आखिर बीजेपी सरकार चाहती क्या है ?
CM विन्डो के नाम से हरियाणा की जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश की जा रही है जबकि हक्कीकत यह है कि CM विन्डो पर दी गई शिकायतों पर अधिकारीयों द्वारा लिपा-पोती कर दी जाती है l CM विन्डो पर दी गई शिकायतों पर कार्यवाही करना तो बहुत दूर, किसी भी शिकायतकर्ता को बुलाकर अधिकारी शिकायतकर्ता का न तो पक्ष सुनते हैं और न ही शिकायत से शिकायत से सम्बंधित प्रमाणों को लेकर उनका अध्यन करते हैं l यह सोचने की बात है कि शिकायतकर्ता का पक्ष सुने बिना और शिकायतकर्ता के शिकायत से सम्बंधित प्रमाणों का अध्यन किये बिना शिकायत का निपटारा करना न्यायसन्गत कैसे हो सकता है ?
यहाँ मैं दावे के साथ लिख सकता हूँ कि CM विन्डो पर दी गई शिकायतों पर कार्यवाही नही करना 2019 के चुनाव में हरियाणा में बीजेपी की हार की कारणों में से एक मुख्य कारण बनेगा l अगर अब यकीन नही है तो कोई बात नही 2019 के चुनाव के बाद यकीन हो जायेगा l
जाट आरक्षण के समय पूरे हरियाणा में यह हाल था कि जैसे यहाँ सरकार और प्रशासन नाम की कोई चीज नही है l सेना को बुलाया गया और सेना के जवानों को लठ वालों के सामने लाचार करके खड़ा कर दिया l भारत की सेना के जो जवान टैंक और तोप से नही डरते, जाट आरक्षण में वे लठ वालों के सामने कुछ नही कर पाए l इस तरह से सेना का अपमान करके सैनिकों का मनोबल क्यों गिराया ?
अभी जाट आरक्षण की जाँच रिपोर्ट में सामने आया है कि बीजेपी के एक सांसद राजकुमार सैनी ने जाटों को भड़काया था l सवाल उठता है कि क्या उस समय अख़बारों में छपी खबर और टीवी पर दिखाई गई खबरों के बारे में हरियाणा सरकार को जानकारी नही थी ? अगर नही थी तो बीजेपी को हरियाणा में सरकार बनाने का कोई हक़ नही है और अगर जानकारी थी तो फिर अख़बारों में छपी खबर और टीवी पर दिखाई गई खबरों के आधार पर सांसद राजकुमार सैनी के खिलाफ जाटों को भड़काने के आरोप में FIR दर्ज करके कार्यवाही क्यों नही की ? क्या हरियाणा में इतने जान-माल का नुकशान करवाना जरुरी था ? क्या जाट आरक्षण के नाम पर पूरी दुनिया में हरियाणा की फ़जीहत करवाना जरुरी था ?
मेरा हरियाणा सरकार से सविनय निवेदन है कि अगर हरियाणा में सरकार चलाने के लिए बीजेपी के पास अनुभवी राजनेता नही हैं तो उन लोगों को सरकार चलाने का मौका दे दो जिनको सरकार अच्छे से चलानी आती है l ऐसे लठ वालों के सामने लाचार करके भारत की सेना के जवानों का मनोबल ना गिराओ l जब सेना के जवान लठ वालों के सामने कुछ नही कर पाएंगे तो जब हमारे देश कोई आक्रमण करेगा तो ये सेना के जवान दुश्मन के टैंकों, तोपों और हवाई जहाजों के हमलों का मुकाबला कैसे करेंगे ?
हरियाणा की जनता को बेवकूफ समझने की कोशिश ना करें l हरियाणा की जनता बहुत समझदार है और अगर यकीन नही है तो 2019 के चुनाव परिणाम देख लेना l जब हरियाणा के लोग बिना साबुन के ही बीजेपी की दुलाई करेंगें l
जय हिन्द
भारतीय नागरिक
सुरेश कुमार, मकान नम्बर 1111-A, HBC जींद (हरियाणा)
09416496271
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment