Haryana cabinet Metting 28.06.2016

हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म ।
बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया ।
1
रोहतक के साल 2012 में शहीद हुए रविंदर कुमार को छोटे भाई को सरकारी नोकरी देने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गयी है ।
2
पिछले वर्ग के अंतर्गत आने वाली जाती जंगमजोशी को अलग अलग करने का फैसला लिया गया है ।
अक्षय ऊर्जा विभाग के नाम को बदल कर नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग किया गया ।
उद्यम निति 2016 के अंतर्गत ई बिज पोर्टल को मान्यता दे दी गई है
हरियाणा कैबिनेट ने रोडवेज के किरायों में 10 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाने के प्रस्ताव को दी हरी झंडी । पहले किराया 75 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से लिए जाता है इस फैसले के बाद अब किराया 85 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से लिया जायेगा।
ई स्टैम्पिंग सिस्टम की शुरुवात को मंजूरी दे दी गई है ।
मिट्टी कला बोर्ड के सदस्यों की संख्या को 5 से बढ़ा कर 7 कर दिया गया है ।
चीनी मिलो को राहत देते हुए उन्हें 61 करोड़ 96 लाख रूपये 10 हजार 759 रूपये कर्ज के रूप में देने का फैसला लिया गया है ताकि वह गन्ना किसानों की रुकी हुई पेमेंट का भुगतान कर सके ।
प्रोत्साहन निति 2016 के अंतर्गत स्विस चैलेंज परियोजना को स्वीकृति दे दी गयी है ।
हरियाणा में निवेश करने वाली कम्पनियो को सुविधा देने के लिए चीफ कॉर्डिनेटर की पोस्ट निकाली है ।

प्रदेश में इंजीनियर्स की भर्ती पर गेट प्रक्रिया के माध्यम से होगी ।
टूरिज्म विभाग को उद्योग के साथ जोड़ने का फैसला लिया गया है ।
टीचर ट्रांसफर पालिसी में बदलाव किया गया है । 20 जुलाई तक सारी बदलाव प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा ।
श्रीकृष्णा आयुर्वेद कालेज को आयुष विश्व विद्यालय बनाने के प्रस्ताव को हरियाणा कैबिनेट पहले ही दे चुकी है मंजूरी । जिसके चलते इस बैठक में इस मुद्दे पर कोई चर्चा नही हुई ।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.