HTET level 3 PGT exam held on dated 18.06.2016 and after exam HTET answer key released by HBSE bhiwani. HTET objections are invited from 21.06.2016 to 27.06.2016 with proof. Candidates have the following objections. Submit your objection here
एचटेट लेवल तीन के प्रश्नपत्रों पर छह हजार आपत्तियां
भिवानी : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल तीन के प्रश्नपत्रों पर प्रदेश के छह हजार परीक्षार्थियों ने आपत्तियां दर्ज करवाई। इन आपत्तियों का निपटारा करने के बाद अब बोर्ड प्रशासन 20 जुलाई से पहले एचटेट का परिणाम घोषित कर सकता है।
सूत्रों ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट लेवल-3 की आंसर-की वेबसाइट पर अपलोड करने से पूर्व आपत्तियां मांगी थी। प्रदेश के करीब 6 हजार से अधिक भावी शिक्षकों ने एचटेट लेवल तीन के प्रश्नों पर सवाल खड़े किए थे। इतनी बड़ी संख्या में आपत्तियां आने की वजह से बोर्ड प्रशासन ने विषय एक्सपर्ट बुलाकर उनका समाधान करवाया है। वहीं ज्यादा सवाल होने की वजह से परिणाम तैयार करने में भी समय लग गया। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने रिजल्ट घोषित करने के लिए पहले 15 जुलाई तिथि निर्धारित की थी, लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि 20 जुलाई से पहले परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। परिणामों की स्कैनिंग तीन कंपनियों से करवाई जा रही है। पहली कंपनी अपना कार्य पूरा कर चुकी है और दूसरी यह कार्य कर रही है। इसके बाद तीसरी कंपनी इस कार्य में जुट जाएगी। नगालैंड बोर्ड के अधिकारी 20 जुलाई को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कार्यालय का दौरा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि नागालैंड बोर्ड के चेयरमैन व अन्य 20 अधिकारियों का यह दल 19 जुलाई की शाम को ही भिवानी पहुंच जाएगा।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment