हाईकोर्ट में टीचर ट्रांसफर पॉलिसी को चुनौती, सरकार तलब, सुनवाई 29 को


NEXT DATE 03.08.2016
DATE 29.07.2016
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सेकेंडरी, शिक्षा विभाग के निदेशक को नोटिस जारी कर जवाब तलब
याची-जिला हिसार के स्कूल में कार्यरत पीजीटी टीचर राजीव वर्मा अन्य 
याची के वकील संदीप गोयत ने पालिसी में खामी का हवाला देते हुए कोर्ट को बताया कि राजीव वर्मा 7 अप्रैल 2016 को गांव गंगवा में ट्रांसफर,  जब उसने आॅनलाईन फार्म भरना शुरू किया तो जिस स्टेशन पर वह काम कर रहा है, उसे रिकार्ड में डीम्ड वेकेंसी दिखाया जा रहा है और उससे अन्य स्टेशन चुनने को कहा जा रहा है, जबकि नियमों के अनुसार एक जगह पर लगातार पांच साल काम करने वाली पोस्ट को ही डीम्ड वेकेंसी दिखा जा सकता है। ऐसे में ट्रांसफर के लिए नया स्टेशन मांगा जा रहा है। नई पालिसी में यह खामी है। ऐसे में पालिसी को खारिज किया जाए।
See teacher transfer policy here

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age