जागरण संवाददाता, गुड़गांव : हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने गुड़गांव में आयोजित 70वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र की तर्ज पर 7वें वेतन आयोग का लाभ देने के लिए राज्य सरकार ने कमेटी गठित कर दी है, जो दो महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। सातवें वेतन आयोग के लिए सरकार ने वर्तमान बजट में लगभग 4 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
जिला स्तरीय समारोह सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में आयोजित किया गया था। जिसमें हरियाणा के वितमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस समारोह में पहुचने से पहले कैप्टन अभिमन्यु ने सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद् हॉल परिसर में बने युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर देश के शहीदों को श्रद्धाजलि अर्पित की। इसके बाद समारोह स्थल पहुंचे और तिरंगा फहराने के बाद परेड की सलामी ली। उन्होंने समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों तथा सेनानियों की विधवाओं को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी में योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों तथा बाद में देश की उन्नति के लिए काम करने वाले देशभक्तों ने हमें एक प्लेटफार्म दिया है। जिस पर देश को आगे ले जाना हमारी जिम्मेदारी है। प्रदेश व केंद्र की योजनाओं को गुणगान करते हुए वित्तमंत्री ने कहाप्रधानमंत्री नरेंद्र ने देश के सम्मान की रक्षा करने वाले सैनिकों का मान बढाया और उनकी कई दशकों से लंबित माग 'वन रैंक, वन पेंशन' को लागू कर दिया है। इससे देश के पूर्व सैनिकों एवं कार्यरत सैनिकों के करीब 44 लाख परिवारों को लाभ होगा, इनमें बड़ी संख्या में हरियाणा के सैनिक भी शामिल हैं। प्रदेश सरकार ने भी प्रतिरक्षा कार्मिकों की एक्सग्रेशिया ग्रांट 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने का निर्णय लिया है।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
जिला स्तरीय समारोह सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में आयोजित किया गया था। जिसमें हरियाणा के वितमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस समारोह में पहुचने से पहले कैप्टन अभिमन्यु ने सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद् हॉल परिसर में बने युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर देश के शहीदों को श्रद्धाजलि अर्पित की। इसके बाद समारोह स्थल पहुंचे और तिरंगा फहराने के बाद परेड की सलामी ली। उन्होंने समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों तथा सेनानियों की विधवाओं को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी में योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों तथा बाद में देश की उन्नति के लिए काम करने वाले देशभक्तों ने हमें एक प्लेटफार्म दिया है। जिस पर देश को आगे ले जाना हमारी जिम्मेदारी है। प्रदेश व केंद्र की योजनाओं को गुणगान करते हुए वित्तमंत्री ने कहाप्रधानमंत्री नरेंद्र ने देश के सम्मान की रक्षा करने वाले सैनिकों का मान बढाया और उनकी कई दशकों से लंबित माग 'वन रैंक, वन पेंशन' को लागू कर दिया है। इससे देश के पूर्व सैनिकों एवं कार्यरत सैनिकों के करीब 44 लाख परिवारों को लाभ होगा, इनमें बड़ी संख्या में हरियाणा के सैनिक भी शामिल हैं। प्रदेश सरकार ने भी प्रतिरक्षा कार्मिकों की एक्सग्रेशिया ग्रांट 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने का निर्णय लिया है।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment