- बिना टाइपिंग स्पीड क्लर्क किए थे पास, 32 का दोबारा होगा टेस्ट
- पूर्व डीईओ पर भ्रष्टाचार के आरोप, जांच शुरू
- 10 को सीएम विंडो पर ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ दी शिकायत
स्कूलमान्यता देने के नाम पर 40 हजार रुपए की रिश्वत लेने मामले में फंसे पूर्व डीईओ जोगेंद्र हुड्डा पर उसके कार्यकाल में किए कारनामे भी उजागर होने लगे हैं। विजिलेंस शिक्षा निदेशालय के आदेश पर मामले की जांच एडीसी जींद को सौंपी गई है। एडीसी अामना तास्नीम ने मामले में जांच शुरू कराकर तथाकथित 32 कार्यालय बाबुओं का फिर से 21 अगस्त को टाइपिंग टेस्ट लेने के आदेश जारी कर दिए हैं।
डीईओ आफिस के रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट एवं डाॅ. बीआर आम्बेडकर सामाजिक विकास संस्था सफीदों के प्रधान धूपसिंह महिवाल द्वारा तत्कालीन डीईओ जोगेंद्र सिंह हुड्डा लिपिक राजकुमार अहलावत के खिलाफ निदेशक सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा को शिकायत भेजी गई थी। शिकायत में आरोप लगाया कि वर्ष 2014-15 में विभाग के 32 लिपिकों को वेतनवृद्धि के लिए जरूरी टाइपिंग टेस्ट को सांठ-गांठ कर डीईओ ने पास करा दिया। जबकि उक्त कर्मचारियों की उस समय टाइपिंग स्पीड ही नहीं थी और वे बिना टेस्ट क्लियर किए डीईओ की मेहरबानी से पात्र बन गए। एडीसी एवं जांच अधिकारी आमना तास्नीम ने बताया कि डीईओ कार्यालय में लिपिकों के टाइपिंग टेस्ट में फर्जीवाड़ा की शिकायत किसी ने की हुई है। जिस पर मैं जांच कर रही हूं। जांच के बाद ही सारे तथ्य सामने आएंगे, तभी पता चलेगा कोई अनियमितता रही है या नहीं।'
डीईओ आफिस के रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट एवं डाॅ. बीआर आम्बेडकर सामाजिक विकास संस्था सफीदों के प्रधान धूपसिंह महिवाल द्वारा तत्कालीन डीईओ जोगेंद्र सिंह हुड्डा लिपिक राजकुमार अहलावत के खिलाफ निदेशक सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा को शिकायत भेजी गई थी। शिकायत में आरोप लगाया कि वर्ष 2014-15 में विभाग के 32 लिपिकों को वेतनवृद्धि के लिए जरूरी टाइपिंग टेस्ट को सांठ-गांठ कर डीईओ ने पास करा दिया। जबकि उक्त कर्मचारियों की उस समय टाइपिंग स्पीड ही नहीं थी और वे बिना टेस्ट क्लियर किए डीईओ की मेहरबानी से पात्र बन गए। एडीसी एवं जांच अधिकारी आमना तास्नीम ने बताया कि डीईओ कार्यालय में लिपिकों के टाइपिंग टेस्ट में फर्जीवाड़ा की शिकायत किसी ने की हुई है। जिस पर मैं जांच कर रही हूं। जांच के बाद ही सारे तथ्य सामने आएंगे, तभी पता चलेगा कोई अनियमितता रही है या नहीं।'
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment