Primary teacher JBT transfer objections


निदेशालय की ओर से ट्रांसफर सम्बन्धी दिशा-निर्देश

जिन जेबीटी अध्यापकों को स्टेशन भरने पर भी बिना स्टेशन कन्फर्म के मानकर एनिवेयर स्टेशन दे दिया गया था उनको दोबारा मौका मिलेगा ।

अंतर्जिला तबादला वाले अध्यापक जिनको तबादले के बाद भी उसी जिले में स्टेशन दे दिया गया वो जहाँ नया जिला मिला है वहाँ DEEO कार्यालय में रिपोर्ट करेंगे । ( पत्र जारी करवा दिया है)

जिनको चयनित स्कूल की जगह एनिवेयर दे दिया गया है वो अपील दर्ज करवाएँ । जो स्टेशन भरे थे उन्हीं में से देने का प्रयास किया जाएगा ।

जिनकी प्रोफाइल अप्रुव नहीं हुई हैं उनको 2nd ड्राइव में शामिल किया जाएगा ।

439 अध्यापकों को कन्या विद्यालय दिए गए हैं क्योंकि उस जिले में पोस्ट नहीं थी और टीचरों को जिले से बाहर जाना पड़ता ।

गैस्ट टीचर जो रिलिव हो गए हैं उन्हें दोबारा एडजैस्ट किया जाएगा वो DEEO कार्यालय में जाकर रिपोर्ट करें व जारी प्रोफोर्मा भरें । ( पत्र जारी )

आज मैनुवली लगभग दो सो अपील निदेशालय में आई हैं जिन पर काम शुरू करवा दिया गया है ।

एक साल से कम सेवाकाल वाले अध्यापक रिलिव न हों व अपनी अपील दर्ज करवाएँ ।उनके तबादले रद्द किए जाएँगे । अगर कोई रीलिव होता है तो DEEO कार्यालय में रिपोर्ट करें ।

जहाँ दो मुख्य शिक्षक हो गए हैं वहाँ फिलहाल सीनियर मुख्य शिक्षक HT का व दूसरे जेबीटी का काम करेंगे । बाद में समाधान किया जाएगा ।

पहले TGT अध्यापकों का ट्रांस्फ़र ड्राइव शुरू होगा उसके बाद अपीलों पर कार्यवाही होगी
=========================
सभी जेबीटी अपना MIS चैक ज़रूर करे कही आप सरपलस तो नही जिन साथियो को स्कूल से रिलीव कर दिया गया है वो कल deeo मै पहुँच कर स्टेशन ले और जो साथी MIS पर तो सरपलस है पर स्कूल मै वर्क लोड से सरपलस नही है या रिलीव नही हुए वे पहले deeo से अपनी तसली करके जैसा वो निर्देश दे फिर रिलीविंग ले जैसे ही स्टेशन मिलने शुरु होगे तो साथी उसी दिन सटेशन लेने की कोशिश करे क्योंकि फिर दुसरे जिलो के लिए भी ओपसन माँगे जाएँगे कही आप रह जाओ और जिन ज़िला मै पोस्ट वेकनट है उस जिले के साथी को होसकता है केवल वो एक ही सटेशन पुछे और वो सटेशन उसी को देंदे एेसे वो जिले के सरपलस को एडजसट करके बाकि सटेशन दुसरे जिलो के लिए ओपन कर दे साथियो मानसिक तौर से तैयार होकर जाना क्योंकि डी एस सी पंचकुला मै आज रेगुलर जेबीटी की बहुत भीड़ थी इसलिए हम हर पवाइट कलियर नही कर पाये बाकि deeo leval पर कलियर हो जाएगा और ये जानकारी  अपने आस पास के उन साथियो को भी दे जो वटसप पर नही है
नोट एक बार फिर अपना MIS portal चैक जरुर करे कही आप सरपलस तो नही चाहे तकनीकी कारण से ही हो ये अति अवश्यक है धन्यवाद



No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.