पंजाब में 8 हजार शिक्षक होंगे भर्ती


चंडीगढ़, 16 सितंबर (वार्ता) -पंजाब में जल्द ही 6050 मास्टर तथा 2005 ईटीटी अध्यापकों की भर्ती की जायेगी। शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने आज यहां बताया कि मास्टर कॉडर के 6050 उम्मीदवारोें के लिए लिखित परीक्षा शुरू करने के बाद इन पदों के लिए उम्मीदवारों की काउंसलिंग 19 सितंबर से की जा रही है जिसमें उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों की जांच की जायेगी। चीमा ने कहा बताया कि इसी तरह 2005 ईटीटी अध्यापकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने 4500 ईटीटी अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे और अब 2005 अन्य ईटीटी अध्यापकों की भर्ती राज्य के प्राइमरी स्कूलों में 31 मार्च 2017 तक हो जायेगी। पंजाब में इसके बाद शिक्षकों का कोई भी पद खाली नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी गठजोड़ सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल में 70 हजार अध्यापक भर्ती किये जा चुके हैं तथा 14000 अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के अधीन है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age