युद्ध शहीदों की अनुग्रह राशि को पहले अढ़ाई लाख रूपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया और अब यह राशि 50 लाख रुपये की गई

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने युद्ध शहीदों की अनुग्रह राशि को पहले अढ़ाई लाख रूपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया और अब यह राशि 50 लाख रुपये की गई है
चंडीगढ़, 9 अक्तूबर- हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने युद्ध शहीदों की अनुग्रह राशि को पहले अढ़ाई लाख रूपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया और अब यह राशि 50 लाख रुपये की गई है। इसके अलावा, हरियाणा से सेना में कमीशन पाने वाले अधिकारियों को भी कुशल प्रशिक्षण के बाद एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। आज सोनीपत में सेना, नौसेना तथा वायुसेना के पूर्व जवानों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए श्रीमती जैन ने कहा कि वैश्विक बिरादरी में हिंदुस्तान का मस्तक वीर सैनिकों के पराक्रम के कारण ही ऊंचा है। देश की अखंडता और सम्मान को बनाए रखने के लिए हम मातृभूमि की आन-बान-शान के लिए शहादत देने वाले वीर जवानों को नमन करते हैं। उन्होंने राजनीति से हटकर सेना का मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। श्रीमती जैन ने कहा कि लंबे अर्से से केंद्र की सरकारों द्वारा ऐसे कदम उठाए गए, जिससे सेनाओं का मनोबल टूटा। दुश्मनों और आतंकवादियों के सामने उनकी दृढ़ इच्छा-शक्ति को कमजोर करने की कोशिश की गई। उन्होंने मां भारती के इन वीर सपूतों ने हमेशा अपनी जान की बाजी लगाकर देश के प्रत्येक नागरिक को सुकून की नींद सोने का अवसर प्रदान किया है। केंद्र की सत्ता में बदलाव के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों के सम्मान को बढ़ाने के लिए दशकों पुराने मुद्दों का समाधान करने का काम किया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने वन रैंक-वन पेंशन पर सभी तकनीकी तकरार को खारिज करते हुए सैन्य जवानों को भरोसा दिया कि उनके साथ ज्यादती नहीं होने दी जाएगी। श्रीमती जैन ने कहा कि उड़ी में पाक की कायराना हरकतों की वजह से हमारे जवानों को शहादत देनी पड़ी, लेकिन यह प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा सेना को दिया हौसला ही था कि उन्होंने दुश्मनों को उनके घर में घुसकर करारा जवाब दिया। इस कदम ने वैश्विक मंच को यह दिखा दिया है कि भारतीय सेना आतंकवाद और पीठ पर हमला करने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री राजीव जैन ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर ऑनरेरी लाइट लेफ्टिनेंट राज सिंह बधवार, सार्जेंट जयसिंह दहिया, सार्जेंट विरेंद्र दहिया, सार्जेंट हवा सिंह पहल, सार्जेंट जय भगवान दहिया, रणबीर मलिक, आईएस भारद्वाज, सतबीर सरोहा, राजबीर गहलावत, सूबेदार बिजेंद्र वशिष्ठ, सूबेदार रणजीत ङ्क्षसह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age