1 November Holiday


जब तक छुट्टी कैंसिल का लेटर या फ़ोन नही आता तब तक तो गजेटेड हॉलिडे ही है 1 नवम्बर की।
जिन्हें प्रभात फेरी निकालने के आदेश हुए है वो स्कूल प्रभात फेरी निकले।
अन्य कार्यक्रम के आदेश हुए है तो वो कार्यक्रम आयोजित करे।
http://wap.business-standard.com/article/pti-stories/public-holiday-in-gurugram-tomorrow-for-haryana-day-116103100862_1.html

http://m.timesofindia.com/city/gurgaon/Khattar-urges-pvt-firms-to-declare-Nov-1-a-holiday/articleshow/55123158.cms
🌹1 नवंबर को रहेंगे स्कूल बंद।
एक नवंबर को स्कूलों में रहेगा अवकाश।
अभी-अभी DEO/DPC/DEEO श्री सुरेश कुमार जी से फोन पर छुट्टी के संबंध में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यमुनानगर में स्वर्ण जयंती समारोह में भाग ले रहे 15-20 स्कूलों के बच्चों को और उनके अध्यापकों को ही कल कार्यक्रम में रहना है।
बाकी जिले यमुनानगर के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा।
उन्होंने कहा है कि एक नवंबर को सरकारी छुट्टी के दिन स्कूल खोलने या छुट्टी रद्द का हमने कोई लैटर जारी नहीं किया।
कल अवकाश रहेगा।
अतः सभी साथियों को लिखा जाता है कि कल स्कूलों में अवकाश रहेगा।
जिन स्कूलों ने स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेना है वे अपने बच्चों के साथ कार्यक्रम में शामिल होगे।
Haryana state holiday list



No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age